भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु में ट्रेनर एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड में दरार आई, नेशनल हाईवे-336 पर इमरजेंसी लैंडिंग

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में गुरुवार दोपहर एक प्रायवेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड में उड़ान के दौरान में दरार आ गई। इसके बाद नेशनल हाईवे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पुडुकोट्टई जिला पुलिस ने बताया कि विमान में सवार दोनों लोग पायलट और ट्रेनी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ये केरल की निजी फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी EKV Air का Cessna 172 नाम का छोटा ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था। जो सलेम एयरपोर्ट से उड़कर शिवगंगा जिले के करैकुडी जा रहा था। दोपहर करीब 12:45 बजे उड़ान के दौरान पायलट ने विमान की विंडशील्ड में दरार देखी। इसके बाद पायलट ने नेशनल हाईवे-336 पर आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया। यह सड़क तिरुचि और पुडुकोट्टई को जोड़ती है। विमान ने अम्माचाथिरम गांव के पास, कीरनूर पुलिस क्षेत्र में सुरक्षित लैंडिंग की। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली कैबिनेट ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के परिजनों को नौकरी देने को मंजूरी दी दिल्ली सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की नीति को मंजूरी दे दी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से गुरुवार को एक बयान में कहा गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी देने की पॉलिसी को स्वीकृति दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नीति की एक प्रमुख विशेषता यह है कि पीड़ितों के आश्रितों, जो अब 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं और रोजगार करने में असमर्थ हैं, को नौकरी के लिए अगली पीढ़ी के सदस्य, जैसे बेटा, बेटी, बहू या दामाद को नामित करने का विकल्प होगा। कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ब्रिटेन के आंकड़ों पर भरोसा है, भारत के नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं से सवाल किया कि वे यूनाइटेड किंगडम (UK) के आंकड़ों पर तो भरोसा करते हैं, लेकिन भारत सरकार के आंकड़ों पर नहीं। कोर्ट ने इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। सीनियर एडवोकेट कॉलिन गोंसाल्वेस ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन भारत में ब्रिटेन की तुलना में 30 गुना ज्यादा दी गई, लेकिन यहां उसके दुष्प्रभाव और मौतों के आंकड़े कम बताए गए हैं। उन्होंने कहा- ब्रिटेन अपने आंकड़े पारदर्शी रूप से जारी करता है जबकि भारत में आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने मांग की कि सरकार इस मामले की जांच स्वतंत्र कमेटी से कराए। केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी सुनवाई हो चुकी है और कोर्ट ने निर्णय दे दिया था। हर दवा का कुछ न कुछ दुष्प्रभाव होता है। असर डीएनए और आबादी के अनुसार बदल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में टीकाकरण पूरी तरह स्वैच्छिक रहा और सरकार ने केवल प्रोत्साहित करने का काम किया। भारत के प्रोटोकॉल की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है, और टीकों ने लाखों लोगों की जान बचाई। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसे में 7 की मौत, कंटेनर ट्र्क का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा पुणे शहर के बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर एक पुल पर एक कंटेनर ट्रक का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर ने पहले 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी और इसके बाद दूसरे कंटेनर से टकरा गया। दोनों कंटेनर के बीच एक कार फंस गई, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की भी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें... टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी का संदेश मिला। हालांकि, विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI-188 के दौरान सुरक्षा संबंधी अलर्ट की सूचना दी गई थी। दिल्ली में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द की, दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा के टिकट पर चुने गए और बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए नेता मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी। अदालत ने यह फैसला विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और BJP विधायक अंबिका रॉय की याचिकाओं पर सुनाया। मुकुल रॉय 2021 में BJP से विधायक चुने गए थे, लेकिन कुछ महीनों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हो गए थे। अदालत ने इसे दलबदल कानून का उल्लंघन माना और उन्हें अयोग्य घोषित किया। पूरी खबर पढ़ें... तमिलनाडु राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में NIA कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की कैद सुनाई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में आरोपी करुक्का विनोद को 10 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। यह घटना 25 अक्तूबर 2023 की है, जब आरोपी ने राजभवन के गेट नंबर 1 के पास दो पेट्रोल बम फेंके थे। यह वही गेट है जिससे राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति अंदर-बाहर आते हैं। बम वहीं फटे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं थी। नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के 1km के दायरे में माइनिंग पर बैन, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के एक किलोमीटर के दायरे में माइनिंग पर बैन लगा दिया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी गतिविधियां वन्यजीवों के लिए खतरनाक होंगी। भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने झारखंड में सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (SWL) और सासंगदाबुरु कंजर्वेशन रिजर्व (SCR) के अंतर्गत आने

Nov 14, 2025 - 13:29
 0
भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु में ट्रेनर एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड में दरार आई, नेशनल हाईवे-336 पर इमरजेंसी लैंडिंग
तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में गुरुवार दोपहर एक प्रायवेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड में उड़ान के दौरान में दरार आ गई। इसके बाद नेशनल हाईवे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पुडुकोट्टई जिला पुलिस ने बताया कि विमान में सवार दोनों लोग पायलट और ट्रेनी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ये केरल की निजी फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी EKV Air का Cessna 172 नाम का छोटा ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था। जो सलेम एयरपोर्ट से उड़कर शिवगंगा जिले के करैकुडी जा रहा था। दोपहर करीब 12:45 बजे उड़ान के दौरान पायलट ने विमान की विंडशील्ड में दरार देखी। इसके बाद पायलट ने नेशनल हाईवे-336 पर आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया। यह सड़क तिरुचि और पुडुकोट्टई को जोड़ती है। विमान ने अम्माचाथिरम गांव के पास, कीरनूर पुलिस क्षेत्र में सुरक्षित लैंडिंग की। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली कैबिनेट ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के परिजनों को नौकरी देने को मंजूरी दी दिल्ली सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की नीति को मंजूरी दे दी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से गुरुवार को एक बयान में कहा गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी देने की पॉलिसी को स्वीकृति दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नीति की एक प्रमुख विशेषता यह है कि पीड़ितों के आश्रितों, जो अब 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं और रोजगार करने में असमर्थ हैं, को नौकरी के लिए अगली पीढ़ी के सदस्य, जैसे बेटा, बेटी, बहू या दामाद को नामित करने का विकल्प होगा। कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ब्रिटेन के आंकड़ों पर भरोसा है, भारत के नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं से सवाल किया कि वे यूनाइटेड किंगडम (UK) के आंकड़ों पर तो भरोसा करते हैं, लेकिन भारत सरकार के आंकड़ों पर नहीं। कोर्ट ने इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। सीनियर एडवोकेट कॉलिन गोंसाल्वेस ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन भारत में ब्रिटेन की तुलना में 30 गुना ज्यादा दी गई, लेकिन यहां उसके दुष्प्रभाव और मौतों के आंकड़े कम बताए गए हैं। उन्होंने कहा- ब्रिटेन अपने आंकड़े पारदर्शी रूप से जारी करता है जबकि भारत में आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने मांग की कि सरकार इस मामले की जांच स्वतंत्र कमेटी से कराए। केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी सुनवाई हो चुकी है और कोर्ट ने निर्णय दे दिया था। हर दवा का कुछ न कुछ दुष्प्रभाव होता है। असर डीएनए और आबादी के अनुसार बदल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में टीकाकरण पूरी तरह स्वैच्छिक रहा और सरकार ने केवल प्रोत्साहित करने का काम किया। भारत के प्रोटोकॉल की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है, और टीकों ने लाखों लोगों की जान बचाई। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसे में 7 की मौत, कंटेनर ट्र्क का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा पुणे शहर के बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर एक पुल पर एक कंटेनर ट्रक का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर ने पहले 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी और इसके बाद दूसरे कंटेनर से टकरा गया। दोनों कंटेनर के बीच एक कार फंस गई, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की भी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें... टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी का संदेश मिला। हालांकि, विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI-188 के दौरान सुरक्षा संबंधी अलर्ट की सूचना दी गई थी। दिल्ली में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द की, दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा के टिकट पर चुने गए और बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए नेता मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी। अदालत ने यह फैसला विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और BJP विधायक अंबिका रॉय की याचिकाओं पर सुनाया। मुकुल रॉय 2021 में BJP से विधायक चुने गए थे, लेकिन कुछ महीनों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हो गए थे। अदालत ने इसे दलबदल कानून का उल्लंघन माना और उन्हें अयोग्य घोषित किया। पूरी खबर पढ़ें... तमिलनाडु राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में NIA कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की कैद सुनाई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में आरोपी करुक्का विनोद को 10 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। यह घटना 25 अक्तूबर 2023 की है, जब आरोपी ने राजभवन के गेट नंबर 1 के पास दो पेट्रोल बम फेंके थे। यह वही गेट है जिससे राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति अंदर-बाहर आते हैं। बम वहीं फटे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं थी। नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के 1km के दायरे में माइनिंग पर बैन, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के एक किलोमीटर के दायरे में माइनिंग पर बैन लगा दिया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी गतिविधियां वन्यजीवों के लिए खतरनाक होंगी। भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने झारखंड में सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (SWL) और सासंगदाबुरु कंजर्वेशन रिजर्व (SCR) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को कंजर्वेशन रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने से जुड़ी याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया। केरल में अरोर–थुरवूर एलीवेटेड हाइवे पर हादसा, गर्डर गिरने से पिकअप चालक की मौत केरल के अरोर–थुरवूर एलीवेटेड हाइवे के निर्माण क्षेत्र में एक कंक्रीट गर्डर पिकअप वैन पर गिर गया। इस हादसे में वैन चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिपद के पल्लिप्पड स्थित जिश्नुभवन निवासी राजेश के रूप में हुई है। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब अंडों से लदी पिकअप वैन तमिलनाडु से अलप्पुझा की ओर जा रही थी। इससे पहले उसने एर्नाकुलम में सामान उतारा था। चांधिरूर के पास गर्डर ढह गया और वाहन पूरी तरह उसके नीचे दब गया। अधिकारियों के अनुसार, दो गर्डर गिरे एक पूरी तरह और दूसरा आंशिक रूप से जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। SIR प्रक्रिया पर विवाद में केरल सरकार हाईकोर्ट पहुंची, विधानसभा ने इसे राजनीतिक कदम बताया केरल सरकार ने गुरुवार को मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया स्थगित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सरकार का कहना है कि स्थानीय निकाय और 2026 विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम अनुचित है। विधानसभा ने एकमत से प्रस्ताव पास कर कहा कि यह फैसला राजनीति से जुड़ा है और इससे कई असली मतदाताओं के नाम सूची से हट सकते हैं। सत्तारूढ़ LDF और विपक्षी UDF दोनों ने SIR को NRC-CAA जैसी प्रक्रिया बताते हुए लोकतांत्रिक अधिकारों पर खतरा कहा। आयोग से पुनरीक्षण टालने और राशन कार्ड को वैध दस्तावेज मानने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य को कहा कि बेहतर है आप सुप्रीम कोर्ट जाएं। अदालत इस मामले में अपना फैसला शुक्रवार को सुनाएगी। दिल्ली के महिपालपुर में बस टायर फटने से दहशत, धमाके जैसी तेज आवाज के बाद दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार को एक बस का टायर फटने से दहशत फैल गई। टायर फटने से धमाके जैसी तेज आवाज हुई। इससे स्थानीय लोग डर गए। लोगों ने दिल्ली फायर सर्विस को बुला लिया। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां और कई एम्बुलेंस पहुंची। तलाशी के बाद अधिकारियों को घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि फायर सर्विस को सुबह 9.19 फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तो एक तेज आवाज सुनाई दी। स्थानीय पूछताछ के दौरान, एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक DTC बस का पिछला टायर फट गया था और उसी से यह आवाज आई थी। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को सफेद रंग की कार में धमाके के जरिए आतंकी हमला हुआ था। भीड़भाड़ वाली जगह पर हमले में 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है। लोगों में डर का माहौल है। ओडिशा के कटक में 30 फीट ऊंचाई पर झूला खराब हुआ, दो घंटे तक फंसे रहे 8 लोगों का रेस्क्यू ओडिशा के कटक में मशहूर बाली जात्रा में एक झूला जमीन से करीब 30 फुट की ऊंचाई पर चलते समय अचानक खराब हो गया। उसमें कम से कम आठ लोग करीब दो घंटे तक फंसे रहे। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई। झूले में कुछ खराबी आ गई थी। झूले पर एक महिला और दो बच्चे भी सवार थे। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। उन्होंने हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सभी आठ लोगों को बचा लिया। पीएम मोदी डिग्री विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनि​वर्सिटी से मांगा जवाब दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली यूनि​वर्सिटी (DU) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री के विवरण के खुलासे से संबंधित आदेश को चुनौती देने वाली अपील दायर करने में देरी के लिए माफी मांगने वाली याचिकाओं पर जवाब मांगा। चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने डीयू को याचिकाओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया। बेंच को सूचित किया गया कि सिंगल जज के अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली अपील दायर करने में देरी हुई है। बेंच ने कहा, भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता प्रतिवादी (डीयू) की ओर से पेश हुए। देरी के लिए माफी मांगने वाली याचिकाओं पर आपत्ति 3 सप्ताह के भीतर दायर की जा सकती है। अपीलकर्ताओं द्वारा उक्त आपत्ति का जवाब, यदि कोई हो, उसके बाद 2 सप्ताह के भीतर दायर किया जाए। अगली सुनवाई 16 जनवरी होगी। बेंच आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता नीरज शर्मा और वकील मोहम्मद इरशाद की ओर से दायर अपीलों पर सुनवाई कर रही थी। 25 अगस्त को सिंगल जज ने सीआईसी के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक पद पर हैं, केवल इसलिए उनकी सभी निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती।