भाजपा मेयर प्रत्याशी ने मतदाताओं का जताया आभार
भाजपा मेयर प्रत्याशी ने मतदाताओं का जताया आभार
 
                                भाजपा मेयर प्रत्याशी ने मतदाताओं का जताया आभार
रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले शहर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठण्ड के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा इस चुनाव में जनता ने उन्हें दिल खोलकर अपना प्यार और स्नेह दिया जिसके लिए वह हमेशा जनता के आभारी रहेंगे।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा करके मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा, पहली बार चुनाव मैदान उतरना उनके लिए एकदम नया अनुभव था, चुनाव अभियान में उनके सामने कई मुश्किलें भी आई लेकिन शहर की सम्मानित जनता ने उन्हें हर कदम पर ताकत देने का काम किया। हर वार्ड से कार्यकर्ताओं और आम जनता का जो प्यार और स्नेह मिला उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे और जनता के मत रूपी ऋण को वह रूद्रपुर का विकास करके चुकायेंगे।
मेयर प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस तरह से पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिलो जान से दिन रात कड़ी मेहनत की उसी के परिणाम स्वरूप कल मतदान वाले दिन जनता ने भाजपा को अपना भारी समर्थन देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों मजबूत बनाने का काम किया है। विकास शर्मा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि रूद्रपुर के सुनहरे भविष्य और मान सम्मान का चुनाव है। इसमें जनता ने शहर के हित में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
विकास शर्मा ने कहा कि सभी वार्डों में कल जो रूझान देखने को मिला है उससे भाजपा की रिकार्ड मतों से जीत होने जा रही है। यह जीत केवल उनकी नहीं बल्कि आम जनता और सभी कार्यकर्ताओं की जीत होगी। उन्होंने कहा कि जो संकल्प पत्र चुनाव में जनता के सामने रखा है उन्हें पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने सभी मतदाताओं के साथ ही मीडिया एवं चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की और कहा कि उनके अथक परिश्रम से मतदान तक की प्रक्रिया सफलता के साथ सम्पन्न हो सकी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            