बैट लेकर फील्ड में नीतीश, जंगलराज बाउंड्री पार:काउटिंग के रुझाने पर मीम्स; लालटेन लिए दिखे लालू- पूछ रहे जरूरत है क्या

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। रुझानों पर मीम्स भी शुरू हो चुके हैं। बिहार में रैली के दौरान प्रधामंत्री ने पूछा था कि इतनी रोशनी में लालटेन की जररूत है। अब मीम्स में लालू हाथ में लालटेन लिए ये बात पूछ रहे हैं। JDU ने भी AI तस्वीर जारी की है। इसमें बैट नीतीश को दिखाया गया है। इस पर लिखा है- जंगलराज बाउंड्री पार। देखिए बिहार काउंटिंग पर मीम्स...

Nov 14, 2025 - 13:29
 0
बैट लेकर फील्ड में नीतीश, जंगलराज बाउंड्री पार:काउटिंग के रुझाने पर मीम्स; लालटेन लिए दिखे लालू- पूछ रहे जरूरत है क्या
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। रुझानों पर मीम्स भी शुरू हो चुके हैं। बिहार में रैली के दौरान प्रधामंत्री ने पूछा था कि इतनी रोशनी में लालटेन की जररूत है। अब मीम्स में लालू हाथ में लालटेन लिए ये बात पूछ रहे हैं। JDU ने भी AI तस्वीर जारी की है। इसमें बैट नीतीश को दिखाया गया है। इस पर लिखा है- जंगलराज बाउंड्री पार। देखिए बिहार काउंटिंग पर मीम्स...