बाजपुर क्षेत्र से चोरी एवं लूट की घट्ना करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बाजपुर क्षेत्र से चोरी एवं लूट की घट्ना करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

बाजपुर क्षेत्र से चोरी एवं लूट की घट्ना करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के कड़े निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर कड़े प्रहार लगातार जारी।
➡️उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से चोरी एवं लूट की घट्ना करने वाला शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
➡️ नशीला पैय पिलाकर घटना को देते थे अंजाम ।
➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीमों का गठन किया गया।
➡️पुलिस व एसओजी टीमो द्वारा लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरों का किया अवलोकन।
दिनांक 13/10/2024 को वादी, द्वारा थाने आकर तहरीर सूचना कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक- 07.10.2024 को मेरी गाड़ी बुक कराकर दिल्ली के ले गये थे तथा उन दोनो ने मुझे मोगा ढाबा गजरौल से आगे कोल्ड ड्रीक मे नशीला पदार्थ खिलाकर मेरी गाडी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK06AP7444 व मेरा मोबाइल फोन व मेरी जेब से पैसे लेकर, मुझे करनाल हरियाणा में उतारकर चले गये । जब मुझे होस आया तो उस समय मै सदर करनाल थाने मे मैने आपबीती बताई तो उनके द्वारा अपने थाने मे जाने को कहा अभियुक्तो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मेरी कार बरामद करने की कृपा करे के आधार पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरूद्ध FIR No 428/2024 धारा 123/303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।
अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीम व सर्विलांस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा टोल टैक्स तथा अन्य लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सर्विलांस की मदद से व मैनुवल पुलिसिंग द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा अदि राज्यो मे अभियुक्तो की सुरागरसी पतारसी की दिनांक- 20.10.2024 को डेरा बासी मे मुखविर खाश द्वारा बताया गया कि आप जो जिस सीसीटीवी फुटेज दिखा रहें है इसमें एक व्यक्ति विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा है जो बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट में रहता है जो कुरुक्षेत्र का रहनें वाला है तथा पहलें भी गाडी चोरी में कई बार जेल गया है अभी दो-तीन दिन पहलें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ एक एच.पी. नम्बर की सफेद स्विप्ट डिजायर कार मे घूम रहें थे। मुखबिर द्वारा यह भी बताया कि विमल वर्मा एच.पी. नम्बर की स्विप्ट डिजायर कार से यमुनानगर की ओर जाने की बात कर रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 20/10/2024 को समय 12.30 बजें करीब बरवाला रोड़ से यमुनानगर हाईवे पर उक्त संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोक गया तो एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से भाग गया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, थाना बहादुरगढ़, जिला पटियाला, पंजाब, उम्र 38 वर्ष व था उसने भागने वालें व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसका नाम विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा निवासी ज्योति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट थाना डेराबसी जिला एस.ए.एस. नगर पंजाब बताया तथा मौके पर ही वादी द्वारा अपनी कार को पहचान कर बताया कि यह मेरी गाँडी है उक्त पकड़ी गई कार मे फर्जी नम्बर प्लेट HP12PT 9662 लगा रखी थी गाड़ी का चैसिस नं -MA3CZF03XHH166666 इंजन नंम्बर -D13A-3134854 अंकित है जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 FIR NO-428- 2024 धारा 123,303(2) भारतीय न्याय सहिता 2023 से सम्बन्धित वाहन कार रजि0 नम्बर -UK06AP7444 का थी कार के अन्दर रखे बैग से दो मोबाईल फोन एक आई फोन तथा दूसरा रियलीममोबाईल फोन रियल ।उक्त पिठ्टू बैग के बारे में पकडें गये व्यक्ति मलकीत सिंह से पूछताछ की गयी तो उक्त द्वारा बताया गया कि यह बैग विमल वर्मा का है जो भाग गया है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा-317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।