नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर साहसिक खेलों की धूम — जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर साहसिक खेलों की धूम — जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

Nov 11, 2025 - 18:37
 0
नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर साहसिक खेलों की धूम — जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

*नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर साहसिक खेलों की धूम — जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

नानकमत्ता, 10 नवम्बर 2025 (सू0वि0)- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर द्वारा नानक सागर तट पर तीन दिवसीय ऐडवेंचर ईको स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज कार्यक्रम के दूसरे दिन ऑफ-रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर साइकिलिंग प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक संरचना और भौगोलिक विविधता साहसिक पर्यटन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है। इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों से नानकमत्ता जैसे स्थलों को ईको-एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि “आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि कार्यक्रम में अपेक्षा से कहीं अधिक संख्या में युवाओं ने, विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों ने, उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। यह हमारे प्रदेश में बढ़ती खेल संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर इस प्रकार के आयोजन न केवल पर्यटन को गति देंगे, बल्कि युवाओं को नई दिशा भी प्रदान करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि नानक सागर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और साहसिक खेलों की संभावनाओं का अद्भुत संगम है। इसे राज्य सरकार द्वारा साहसिक पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ ऑफ-रोड साइकिलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, कायाकिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी विभागों, आयोजकों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह आयोजन तभी सफल होता है जब प्रशासन, जनता और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर प्रदेश निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाते हैं।”

कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। आयोजन स्थल पर युवाओं की भागीदारी और साहसिक खेलों के प्रति रुझान को देखते हुए जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करने की बात कही।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी श्री गौरव पाण्डे, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री उमा शंकर नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।