डबवाली में नहर में व्यक्ति का शव मिला:पुल के पास सड़ी-गली हालत में फंसा था, लोगों ने देखकर पुलिस बुलाई
डबवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ के पास राजपुरा माइनर में एक व्यक्ति का शव गली-सड़ी हालत में मिला है। यह शव रिसालियाखेड़ा-रामगढ़ पुल के नजदीक नहर में फंसा हुआ पाया गया। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोरीवाला चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, शव काफी पुराना और अत्यधिक गली-सड़ी अवस्था में था। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि शव रत्ताखेड़ा की ओर से बहकर यहां पहुंचा होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सिरसा नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। यदि इस अवधि में शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शव की पहचान होने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।



