जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर का वार्षिक समारोह

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर का वार्षिक समारोह

Nov 23, 2025 - 12:20
 0
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर का वार्षिक समारोह

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर का वार्षिक समारोह “वाइब्रेशन्स 3.0” 

भव्यता के साथ सम्पन्न

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर में दिनांक 22 नवम्बर 2025 को वार्षिक समारोह “VIBRATIONS 3.0” का आयोजन अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ किया गया। इस वर्ष का विषय “नवांकुर – विज़न फॉर 2030” रहा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता, एकता और सतत विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविज़न अभिनेता श्री तरुण खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि श्री निपुण गोयनका, प्रबंध निदेशक – जी.डी. गोयनका ग्रुप रहे। अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ “द गोयनकन ग्लोरी” (March of Honour) और “प्रकाश स्तंभ – The Illumination of Wisdom” के साथ हुआ। मंच पर एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने “शिक्षा – द लाइट विदिन”, “समानता – डांस फॉर इक्वालिटी”, “शांति सूत्र – द पाथ ऑफ जस्टिस” और “रंग भारत के” जैसी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा, समानता, न्याय और एकता का संदेश दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली पुरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों, नवाचारों और विद्यार्थियों की प्रगति का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

अध्यक्ष श्री अतुल गोयल, अकादमिक निदेशिका श्रीमती रूचि गोयल, तथा विद्यालय के निदेशकगण श्री रोहित गोयल, श्रीमती निधि गोयल, श्री मुकुंज गोयल एवं श्रीमती शिवाली गोयल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं, समारोह में उनका विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसने समारोह को और भी विशेष बना दिया।यह 

मुख्य अतिथि श्री तरुण खन्ना ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “गोयनकन विद्यार्थी आने वाले भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं।”

समारोह के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन हेड गर्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

पूरे कार्यक्रम ने विद्यालय की सृजनात्मकता, अनुशासन और उत्कृष्टता की परंपरा को उजागर किया। “वाइब्रेशन्स 3.0” सभी उपस्थित लोगों के लिए एक स्मरणीय और प्रेरणादायक अनुभव सिद्ध हुआ।