कुरुक्षेत्र में फायरिंग करने वाले की पहचान:BJP नेता को डराने का मामला; आरोपी के थार पर गलत नंबर होने की आशंका

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में BJP नेता को डराने के लिए हवाई फायरिंग करने के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान का दावा किया है, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। फायरिंग करने वाला आरोपी युवक कुरुक्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसका साथी पिहोवा के निकटवर्ती गांव में रहता है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। इसमें आरोपी ने BJP नेता के बिल्कुल पास जाकर गोलियां चलाई। वहीं आरोपी की थार पर लगा नंबर (HR07-0004) कुरुक्षेत्र में रजिस्टर है, लेकिन नंबर की एक सीरीज गायब थी। हालांकि शिकायतकर्ता से नंबर नोट करने में गलती होने की संभावना भी है। नेता की पेंट की दुकान BJP नेता रिचिक कौशिक की सरस्वती चौक के पास मॉडल टाउन की ओर जाने वाली सड़क पर पेंट की दुकान है। उनके पिता सतीश कौशिक शिक्षा विभाग से BEO ऑफिस पिहोवा से हेड क्लर्क रिटायर्ड हैं। अभी वे सरस्वती तीर्थ पर पुरोहिताई का काम कर रहे हैं। वहीं माता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिहोवा से बतौर ड्राइंग टीचर सेवानिवृत हुई हैं। खाना पैक करवाने आए पिहोवा में सैनी मोहल्ला निवासी रिचिक कौशिक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मैं पिहोवा में भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री हूं। 31 दिसंबर को मेरे बेटे का जन्मदिन था। हमारे घर पर मेरा साला विक्रम भी आया हुआ था। रात के समय मैं सरस्वती चौक पर पवन मार्केट में ढाबे पर खाना पैक करवाने के लिए अपनी कार में आया था। डिप्पर देने पर भड़का थार ड्राइवर रिचिक ने बताया कि खाना पैक करवाने के बाद लौटते वक्त मार्केट में बेकरी के बाहर थार गाड़ी (HR07-0004) खड़ी थी। मैंने अपनी कार से ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए डिप्पर दिया। इसके बाद थार सवार युवक ने कुछ इशारा किया। मैं जब उसे दोबारा डिप्पर दिया तो वह भड़क गया। पिस्टल निकालकर लाया, फायरिंग की रिचिक ने कहा कि थार ड्राइवर गुस्से में बाहर आया और मुझे धमकाने लग गया। इस दौरान आरोपी अपनी थार से पिस्टल निकालकर लाया और मुझे धमकाते हुए ताबड़तोड़ 7-8 हवाई फायरिंग कर दी। युवक के साथ उसका एक और साथी था। वारदात के बाद अपनी थार से फरार हो गए। सभी युवक बेकरी से केक लेने के लिए आए थे। पुलिस दे रही दबिश- नरेश कुमार थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के तुरंत बाद शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Jan 3, 2026 - 22:39
 0
कुरुक्षेत्र में फायरिंग करने वाले की पहचान:BJP नेता को डराने का मामला; आरोपी के थार पर गलत नंबर होने की आशंका
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में BJP नेता को डराने के लिए हवाई फायरिंग करने के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान का दावा किया है, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। फायरिंग करने वाला आरोपी युवक कुरुक्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसका साथी पिहोवा के निकटवर्ती गांव में रहता है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। इसमें आरोपी ने BJP नेता के बिल्कुल पास जाकर गोलियां चलाई। वहीं आरोपी की थार पर लगा नंबर (HR07-0004) कुरुक्षेत्र में रजिस्टर है, लेकिन नंबर की एक सीरीज गायब थी। हालांकि शिकायतकर्ता से नंबर नोट करने में गलती होने की संभावना भी है। नेता की पेंट की दुकान BJP नेता रिचिक कौशिक की सरस्वती चौक के पास मॉडल टाउन की ओर जाने वाली सड़क पर पेंट की दुकान है। उनके पिता सतीश कौशिक शिक्षा विभाग से BEO ऑफिस पिहोवा से हेड क्लर्क रिटायर्ड हैं। अभी वे सरस्वती तीर्थ पर पुरोहिताई का काम कर रहे हैं। वहीं माता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिहोवा से बतौर ड्राइंग टीचर सेवानिवृत हुई हैं। खाना पैक करवाने आए पिहोवा में सैनी मोहल्ला निवासी रिचिक कौशिक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मैं पिहोवा में भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री हूं। 31 दिसंबर को मेरे बेटे का जन्मदिन था। हमारे घर पर मेरा साला विक्रम भी आया हुआ था। रात के समय मैं सरस्वती चौक पर पवन मार्केट में ढाबे पर खाना पैक करवाने के लिए अपनी कार में आया था। डिप्पर देने पर भड़का थार ड्राइवर रिचिक ने बताया कि खाना पैक करवाने के बाद लौटते वक्त मार्केट में बेकरी के बाहर थार गाड़ी (HR07-0004) खड़ी थी। मैंने अपनी कार से ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए डिप्पर दिया। इसके बाद थार सवार युवक ने कुछ इशारा किया। मैं जब उसे दोबारा डिप्पर दिया तो वह भड़क गया। पिस्टल निकालकर लाया, फायरिंग की रिचिक ने कहा कि थार ड्राइवर गुस्से में बाहर आया और मुझे धमकाने लग गया। इस दौरान आरोपी अपनी थार से पिस्टल निकालकर लाया और मुझे धमकाते हुए ताबड़तोड़ 7-8 हवाई फायरिंग कर दी। युवक के साथ उसका एक और साथी था। वारदात के बाद अपनी थार से फरार हो गए। सभी युवक बेकरी से केक लेने के लिए आए थे। पुलिस दे रही दबिश- नरेश कुमार थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के तुरंत बाद शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।