एसएसपी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार कोतवाली काशीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही
एसएसपी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार कोतवाली काशीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार कोतवाली काशीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही।
*शातिर चोरो के साथ चोरी का माल खरीदने वाला कबाडी भी काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में।*
*चोरी के माल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।*
दिनांक 22-09-2024 को वादी मुकदमा पुष्प अग्रवाल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना काशीपुर में FIR NO. 375/24 धारा 305(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया अभियोग का त्वरित खुलासा करने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा निर्देश दिये गये।उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई, जिनमें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के प्रयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के कुशल नेतृत्व में दि0-23.09.2024 को एक टीम का गठन किया गया। जिसमें चौकी प्रभारी बासफोड़ान के नेतृत्व में उ0नि0 भूपाल राम पौरी, का0213 कैलाशचन्द्र , का0 907 अमरदीप सिंह के द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये एक अभियुक्ता सलमा पत्नी सुलेमान निवासी बैकरी के पास छांज वालों के सामने शरीफ चक्की वालों के मकान में मोहल्ला महेशपुरा उम्र 45 वर्ष व एक विधि विवादित किशोर को 12200/ रुपये , पैनकार्ड, आधारकार्ड चैक बुक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूं पति भी कुछ काम नही करता है मैं अपने परिवार के भरण पोषण के लिये चोरी करती हूं अपनीजरूर को पूरा करने के लिएमैंअपने बेटे के साथ चोरी करती हूंकुछ दिनों पहले भी मैंनेअपने बेटे के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान से कुछ पीतल का सामान व कुछ पैसे एटीएम पैन कार्ड व चेक बुक चुराई थी पीतल का सामान तो मैंने अनवर कबाड़ी को बेच दिया है और आज हम बाकी के समान को भी बेचने जा रहे थे।
अभियुक्त सलमा की निशानदेही पर कबाड़ी मोहम्मद अनवर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी आशियाना बिल्डिंग के पास अली खान से भी चोरी का माल बरामद कर अभियुक्तगणो को आज दिनांक 23.09.24 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण व विधि विवादित किशोर का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।