एम जनमन के तहत ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया

एम जनमन के तहत ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया

Aug 29, 2024 - 04:17
 0
एम जनमन के तहत ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया

एम जनमन के तहत ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया

रूद्रपुर 28 अगस्त, 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकाखण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन.सी.डी स्क्रीनिंग 63, टी.वी स्कीनिग 45 लाभार्थीयों का तथा 6 लाभार्थीयों का टीकाकरण व बाल विकास विभाग द्वारा 6 महालक्ष्मी किट का वितरण, पशुपालन विभाग द्वारा 6 क्रेडिट कार्ड व दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही शिविर में पीएम जनमन में आवास दिलाये जाने की शिकायतें दर्ज कि गई, उक्त शिविर सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मदनापुर ग्राम विकास अधिकारी मदनापुर, कृषि विभाग, पशुपालन ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। 

वहीं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकासखंड काशीपुर के ग्राम पंचायत मेहतावन (बाजावाला) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 58 लोगों का एन.सी.डी स्क्रीनिंग किया गया, 5 लाभार्थीयों का टीकाकरण तथा दवाईयां वितरित की गई, साथ ही शिविर में कृषि विभाग द्वारा फसलों से संबंधित तथा फसलों में होने वाली बीमारियों के लक्षण, कारण आदि पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर में ग्राम प्रधान मेहतावन सहायक समाज कल्याण अधिकारी काशीपुर, ग्राम विकास अधिकारी मेहतावन तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेहतावन, कृषि अधिकारी व बिजली विभाग कनिष्ठ अभियन्ता पेयजल निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।