इंडस्ट्री एरिया में विद्युत कटौती, लोवोल्टेज से परेशान व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल की अगवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया

इंडस्ट्री एरिया में विद्युत कटौती, लोवोल्टेज से परेशान व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल की अगवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया

May 23, 2025 - 07:58
 0
इंडस्ट्री एरिया में विद्युत कटौती, लोवोल्टेज से परेशान व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल की अगवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया

इंडस्ट्री एरिया में विद्युत कटौती, लोवोल्टेज से परेशान व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल की अगवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया

किच्छा रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया में विद्युत कटौती, लोवोल्टेज से परेशान व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल की अगवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया, व्यापारियों ने यह भी कहा कि दिन भर में अनेकों बार स्थानीय स्तर पर विद्युत कटौती होने से भारी नुकसान हो रहा है साथ ही चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में आज किच्छा रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया के अनेकों उद्योगपतियों ने अधिशासी अभियंता को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर दिन भर में अनेकों बार विद्युत कटौती हो रही है जिससे इंडस्ट्री में प्रोडक्शन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने यह भी कहा कि बहुत इंडस्ट्री ऐसी है कि मशीनों को स्टार्ट करने में 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है और इस बीच फिर से विद्युत आपूर्ति भंग हो जाती है जिससे प्रोडक्शन मे भारी गिरावट हो रही है जिसका सीधा नुकसान व्यापारियों को हो रहा है 

अधिशासी अभियंता ने व्यापारियों की समस्या सुनकर मौके पर एसडीओ अंशुल मदन को बुलाया, कहा कि विभाग को एक प्लानिंग के तहत काम करना चाहिए जिससे कि विभाग का भी काम हो जाए और व्यापारियों को भी नुकसान नहीं होना चाहिए 

 उन्होंने एसडीओ को निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी तरह की विद्युत कटौती होने पर व्यापारियों को पूर्व में अवगत करवाया जाए जिससे व्यापारी पूर्व में ही व्यवस्था कर सके।

 इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, मोहनखेड़ा,श्याम अग्रवाल, हरीश पाठक, कमलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, कैलाश अग्रवाल, अंकुर मित्तल, अनिल तनेजा, राजकुमार बिंदल, राजेंद्र अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, सजल बंसल, अरुण अग्रवाल,चेतन नारंग, सुरेंद्र कुमार,गजेंद्र कुमार, अनेकों व्यापारी उपस्थित थे