अररिया में टोटो लूट गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार:तीन ई-रिक्शा और दो बाइक बरामद, कई घटनाओं का खुलासा

अररिया में टोटो चालकों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग लूट की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए तीन ई-रिक्शा (टोटो) और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई से टोटो चालकों ने राहत की सांस ली है, जबकि पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। यात्री बनकर करते थे लूटपाट एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीते एक सप्ताह में नरपतगंज और फुलकाहा थाना क्षेत्र में टोटो चालकों के साथ लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं। अपराधी यात्री बनकर टोटो बुक करते थे और सुनसान स्थान पर पहुंचते ही चालक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर टोटो, नकदी और मोबाइल फोन लूट लेते थे। लगातार हो रही घटनाओं से चालकों में भय का माहौल बन गया था। तीन घटनाओं का एक जैसा पैटर्न पहली घटना 8 दिसंबर को नरपतगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां भंगही चौक से मधुरा जाने के बहाने अपराधियों ने चंदा नहर के पास टोटो चालक से वाहन और मोबाइल लूट लिया। दूसरी घटना 22 दिसंबर को फुलकाहा थाना क्षेत्र में सामने आई, जब रामपुर से भोरहर हाट जाते समय चालक के साथ मारपीट कर टोटो लूट लिया गया। तीसरी वारदात 24 दिसंबर को नरपतगंज के भीमपुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें चंदा गांव जाने के बहाने चालक को बंधक बनाकर टोटो, नकदी और मोबाइल छीन लिए गए। एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम लगातार हो रही लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साहा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम में नरपतगंज और फुलकाहा थानाध्यक्ष सहित तकनीकी शाखा के कर्मियों को भी शामिल किया गया। तकनीकी जांच से मिला अहम सुराग पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की। इसी क्रम में फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा गांव स्थित सत्यनारायण तिवारी के घर छापेमारी की गई, जहां से लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए टोटो की जानकारी दी। सुपौल से बरामद हुए लूटे गए टोटो आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर गांव में छापेमारी की। यहां संतोष कुमार यादव के घर से लूटे गए तीनों ई-रिक्शा बरामद कर लिए गए। इसके बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों में फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड-6 निवासी अमरदीप तिवारी और सत्यम कुमार तिवारी (दोनों पिता महेंद्र तिवारी), सत्यनारायण तिवारी (पिता स्व. देव नारायण तिवारी), राजा कुमार तिवारी (पिता सत्यनारायण तिवारी) तथा सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर वार्ड-6 निवासी संतोष कुमार यादव (पिता कमलेश्वरी यादव) शामिल हैं। पुलिस की सख्त चेतावनी पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में लूट, छिनतई और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। टोटो चालकों और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। इस कार्रवाई के बाद टोटो चालकों में भरोसा बढ़ा है और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

Dec 28, 2025 - 12:03
 0
अररिया में टोटो लूट गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार:तीन ई-रिक्शा और दो बाइक बरामद, कई घटनाओं का खुलासा
अररिया में टोटो चालकों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग लूट की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए तीन ई-रिक्शा (टोटो) और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई से टोटो चालकों ने राहत की सांस ली है, जबकि पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। यात्री बनकर करते थे लूटपाट एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीते एक सप्ताह में नरपतगंज और फुलकाहा थाना क्षेत्र में टोटो चालकों के साथ लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं। अपराधी यात्री बनकर टोटो बुक करते थे और सुनसान स्थान पर पहुंचते ही चालक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर टोटो, नकदी और मोबाइल फोन लूट लेते थे। लगातार हो रही घटनाओं से चालकों में भय का माहौल बन गया था। तीन घटनाओं का एक जैसा पैटर्न पहली घटना 8 दिसंबर को नरपतगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां भंगही चौक से मधुरा जाने के बहाने अपराधियों ने चंदा नहर के पास टोटो चालक से वाहन और मोबाइल लूट लिया। दूसरी घटना 22 दिसंबर को फुलकाहा थाना क्षेत्र में सामने आई, जब रामपुर से भोरहर हाट जाते समय चालक के साथ मारपीट कर टोटो लूट लिया गया। तीसरी वारदात 24 दिसंबर को नरपतगंज के भीमपुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें चंदा गांव जाने के बहाने चालक को बंधक बनाकर टोटो, नकदी और मोबाइल छीन लिए गए। एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम लगातार हो रही लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साहा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम में नरपतगंज और फुलकाहा थानाध्यक्ष सहित तकनीकी शाखा के कर्मियों को भी शामिल किया गया। तकनीकी जांच से मिला अहम सुराग पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की। इसी क्रम में फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा गांव स्थित सत्यनारायण तिवारी के घर छापेमारी की गई, जहां से लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए टोटो की जानकारी दी। सुपौल से बरामद हुए लूटे गए टोटो आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर गांव में छापेमारी की। यहां संतोष कुमार यादव के घर से लूटे गए तीनों ई-रिक्शा बरामद कर लिए गए। इसके बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों में फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड-6 निवासी अमरदीप तिवारी और सत्यम कुमार तिवारी (दोनों पिता महेंद्र तिवारी), सत्यनारायण तिवारी (पिता स्व. देव नारायण तिवारी), राजा कुमार तिवारी (पिता सत्यनारायण तिवारी) तथा सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर वार्ड-6 निवासी संतोष कुमार यादव (पिता कमलेश्वरी यादव) शामिल हैं। पुलिस की सख्त चेतावनी पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में लूट, छिनतई और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। टोटो चालकों और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। इस कार्रवाई के बाद टोटो चालकों में भरोसा बढ़ा है और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।