तेलंगाना टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट/तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी 2026 में होने वाली तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tgtet.ptonline.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।
तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग ने जनवरी 2026 में होने वाली तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tgtet.aptonline.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
जनवरी में होगा एग्जाम
बता दें कि टीएस टीईटी जनवरी 2026 एग्जाम का आयोजन कुल 9 दिनों में और 15 सत्रों में आयोजित होगा। यह परीक्षा 03 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक होगी। एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होगा। हर दिन एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:00 बजे से 04:30 तक आयोजित की जाएगी। वहीं रिजल्ट 10 फरवरी से 16 फरवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है।
पेपर-1 और पेपर-2
जो भी अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए टीएस टीईटी पेपर -1 आयोजित किया जाएगी। वहीं जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेपर-2 पास करना अनिवार्य है।
टीईटी अनिवार्यता और वैधता
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक टीईटी पास करना सभी कार्यरत और इच्छुक शिक्षकों के लिए जरूरी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि सरकारी, निजी और स्थानीय निकाय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीएस टीईटी या केंद्र द्वारा आयोजित सीटेटे में शामिल हो सकते हैं। वहीं टीईटी प्रमाण पत्र की आजीवन वैधता रहेगी।
बता दें कि जिन भी उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने में समस्या आ रही है, तो आप 28 से 30 दिसंबर के बीत सुबह 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक एससीईआरटी के निदेशक और एक्स ऑफिशियो निदेशक से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tgtet.aptonline.in पर जाएं।
अब TS TET Hall Ticket Download 2026 की लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद TGTET जर्नल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
फिर Proceed पर क्लिक करें और इसके बाद आपको हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखेगा।
डिटेल्स चेक करने के बाद इसको डाउनलोड कर लें।