अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उम्मीद जताई कि किसी न किसी तरह रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने का उनका शांति प्लान उनका 'आखिरी ऑफर' नहीं है।
जब रिपोर्टर्स ने ट्रंप से पूछा कि क्या उनका 28-सूत्रीय प्रस्ताव, जिसमें यूक्रेन को अपना इलाका छोड़ना होगा, अपनी सेना कम करनी होगी और नाटो (NATO) में कभी शामिल न होने का वादा करना होगा, यूक्रेन के लिए उनका आखिरी ऑफर है, तो ट्रंप ने सीधा जवाब दिया, 'नहीं।'
उन्होंने जोर देकर कहा, 'हम इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी न किसी तरह, हमें इसे खत्म करना ही होगा।'
जेलेंस्की और पुतिन ने इसपर क्या कहा?
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस प्लान पर ठंडी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह जल्द ही 'दूसरे विकल्प' का प्रस्ताव देंगे। वहीं, रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह प्लान की डिटेल्स पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन अगर कीव ने मना कर दिया, तो मॉस्को फरवरी 2022 में शुरू किए गए यूक्रेन पर अपने हमले को जारी रखेगा।
ट्रंप की समयसीमा और चेतावनी
शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि 27 नवंबर, जिस दिन अमेरिका थैंक्सगिविंग मनाता है, जेलेंस्की के लिए डील पर सहमत होने का 'सही समय' है, लेकिन उन्होंने बाद में इशारा किया कि यह समयसीमा लचीली हो सकती है।
ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा, 'उन्हें यह (डील) पसंद आना चाहिए, और अगर उन्हें यह पसंद नहीं है, तो आप जानते हैं, उन्हें बस लड़ते रहना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'किसी न किसी पॉइंट पर उन्हें कुछ तो मानना ही होगा।'
आगे की बातचीत?
एक अमेरिकी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रविवार को इस प्लान पर बातचीत करने के लिए जिनेवा पहुंचने वाले हैं। स्विट्जरलैंड में इस चर्चा में यूरोपीय अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।