LIVE: वेनेजुएला पर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी कार्रवाई
Latest News Today Live Updates in Hindi : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से आने-जाने वाले तेल टैंकरों की नाकेबंदी का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश के खिलाफ अमेरिकी सैन्य घेरा ...
Latest News Today Live Updates in Hindi : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से आने-जाने वाले तेल टैंकरों की नाकेबंदी का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश के खिलाफ अमेरिकी सैन्य घेरा बढ़ाने की धमकी दी है। उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार पर चोरी की तेल संपत्ति का इस्तेमाल अपराध, आतंकवाद और मानव तस्करी को बढ़ावा देने में कर रही है। पल पल की जानकारी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से नवाजा है। यह भारत-इथियोपिया संबंधों में नई मजबूती का संकेत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख बने हैं।
भारत और इथियोपिया के बीच हुए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली की वार्ता के बाद भारत और इथियोपिया ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदला। इस मौके पर दोनों देशों के बीच आठ अहम समझौते और करार हुए।
इनमें रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड करना, सीमा शुल्क सहयोग, इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन प्रशिक्षण, जी20 के तहत कर्ज पुनर्गठन, आईसीसीआर छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाना, इथियोपियाई छात्रों के लिए एआई शॉर्ट कोर्स और मातृ व नवजात स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग शामिल है।पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 के तहत मतदाता सूची से 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए, जिनमें मृत, स्थानांतरित, लापता और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने एसआईआर 2026 (Special Intensive Revision) के तहत तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी है। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत लगभग 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से आने-जाने वाले तेल टैंकरों की नाकेबंदी का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश के खिलाफ अमेरिकी सैन्य घेरा बढ़ाने की धमकी दी है। उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार पर चोरी की तेल संपत्ति का इस्तेमाल अपराध, आतंकवाद और मानव तस्करी को बढ़ावा देने में कर रही है।महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा भायंदर, पुणे और नासिक जैसे प्रमुख शहरों में नगर निगम चुनावों के लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक हो गए हैं, लेकिन महायुति में गठबंधन का सस्पेंस अब भी बरकरार है।पुणे में कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिए बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़े आकार की सेना रखने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 12 लाख सैनिकों की सेना होने के बावजूद उनका इस्तेमाल अब सीमित होगा। उनका सुझाव था कि इन सैनिकों को किसी और उपयोगी कार्य में लगाया जाए।



