Kuldeep Yadav की दिन की सबसे अच्छी गेंद पर आउट हुआ: Stubbs

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को जरा भी अंदाजा नहीं था कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नए स्पैल की पहली गेंद ही दिन की उनकी सबसे अच्छी गेंद होगी जिस पर वह अपना विकेट गंवा देंगे। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के अपने साथी कुलदीप का नेट पर कई बार सामना करने के बावजूद वह उनकी गेंदों के खिलाफ असहज रहे। स्टब्स ने कुलदीप की गेंदों पर दो छक्के लगाए और वह अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर थे जब इस स्पिनर की गेंद ने उनकी पारी खत्म कर दी। दिन का खेल खत्म होने पर 113 गेंद में 49 रन की पारी खेलने वाले स्टब्स ने कहा, ‘‘मैंने कई बार उनका सामना किया है। यह उनके नए स्पैल की पहली गेंद थी और मुझे लगता है कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी गेंद है। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस पर एक रन लेना चाहते थे तो स्टब्स ने आउट होने का तरीका बताते हुए कहा कि कुलदीप ने शानदार गेंद पर उनका विकेट झटका। स्टब्स ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे से कहते रहते थे कि उसने मुझे ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है तो क्रीज पर वह मेरे पास आकर बोला, अब तुम यह नहीं कह सकते कि मैं तुम्हें गेंदबाजी नहीं करता’।

Nov 23, 2025 - 12:10
 0
Kuldeep Yadav की दिन की सबसे अच्छी गेंद पर आउट हुआ:  Stubbs

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को जरा भी अंदाजा नहीं था कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नए स्पैल की पहली गेंद ही दिन की उनकी सबसे अच्छी गेंद होगी जिस पर वह अपना विकेट गंवा देंगे।

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के अपने साथी कुलदीप का नेट पर कई बार सामना करने के बावजूद वह उनकी गेंदों के खिलाफ असहज रहे।

स्टब्स ने कुलदीप की गेंदों पर दो छक्के लगाए और वह अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर थे जब इस स्पिनर की गेंद ने उनकी पारी खत्म कर दी। दिन का खेल खत्म होने पर 113 गेंद में 49 रन की पारी खेलने वाले स्टब्स ने कहा, ‘‘मैंने कई बार उनका सामना किया है। यह उनके नए स्पैल की पहली गेंद थी और मुझे लगता है कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी गेंद है। ’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस पर एक रन लेना चाहते थे तो स्टब्स ने आउट होने का तरीका बताते हुए कहा कि कुलदीप ने शानदार गेंद पर उनका विकेट झटका। स्टब्स ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे से कहते रहते थे कि उसने मुझे ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है तो क्रीज पर वह मेरे पास आकर बोला, अब तुम यह नहीं कह सकते कि मैं तुम्हें गेंदबाजी नहीं करता’।