Internship 2025: इंटर्नशिप-टू-हायर मॉडल का बढ़ता दबदबा, 93% से अधिक छात्र नौकरी से पहले चाहते हैं अनुभव

भारत में तेजी से इंटर्नशिप का कल्चर काफी तेजी से बदल रहा है। अब स्टूडेंट्स डिग्री से ज्यादा स्किल्स और वास्तविक एक्सपीरियंस को महत्व दे रहे हैं। इसके कारण देश में इंटर्नशिप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 में के तहत अध्याय 'Employability of Indian Talent Report FY 2025 & Beyond' के मुताबिक 93.22% से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी पहली फुल टाइम जॉब से पहले इंटर्नशिप करने में काफी इंट्रेस्ट दिखाया है।बता दें कि यह डेटा दिखाता है कि अब युवा ऑफिस प्लेस के लिए खुद को तैयार करना कितना ज्यादा जरूरी मानते हैं। दो दशक पहले की तुलना में आज स्टूडेंट्स सही स्किल्स को विकसित करने के साथ इंडस्ट्री एक्सपीरियंस लेने के लिए पहले से कहीं ज्यादा जागरुक हैं।इसे भी पढ़ें: Study in UK Fees: ब्रिटेन में महंगी पढ़ाई अब नहीं, जानें स्कॉलरशिप, अर्ली पेमेंट डिस्काउंट और किस्तों में फीस भरने के तरीकेजानिए कौन से राज्य आगेइंटर्नशिप की डिमांड के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे हैं। इसके बाद यूपी, केरल और कर्नाटक है। यह वो राज्य हैं, जहां पर मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और टेक्निकल एजुकेशन का बड़ा केंद्र मौजूद है। इन फील्ड में ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल नॉलेज का अधिक महत्व है।वहीं भर्ती करने वाली कंपनियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि अगली पीढ़ी के कैंडिडेट्स सिर्फ एंट्री लेवल जॉब नहीं बल्कि 'सीखने के मौके' की तलाश में हैं। अब 'Internship-to-Hire' मॉडल काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। वहीं कंपनियां इंटर्नशिप के दौरान ही प्रतिभाशाली कैंडिडेट्स की पहचान कर लेती हैं और उनको स्थायी भूमिका के लिए तैयार करती हैं।सैलरी और प्राथमिकताएंरिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि आमतौर पर शुरूआती सैलरी $30,000-$40,000 के बीच है। वहीं अब युवाओं के लिए सैलरी ही निर्णायक नहीं रही। वह स्किल-बिल्डिंग, मेंटरशिप, वर्क कल्चर को उतना महत्व देते हैं। आज इंटर्नशिप सिर्फ रिज्यूमे का हिस्सा नहीं बल्कि कॅरियर की दिशा तय करने वाला अहम कदम बन गई है।ऐसे में अगर आप भी अपने कॅरियर को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभव हासिल करना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के बाद अच्छी कंपनियों में काम का एक्सपीरियंस पाने के लिए आप कई भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स की सहायता ले सकते हैं।

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
Internship 2025: इंटर्नशिप-टू-हायर मॉडल का बढ़ता दबदबा, 93% से अधिक छात्र नौकरी से पहले चाहते हैं अनुभव
भारत में तेजी से इंटर्नशिप का कल्चर काफी तेजी से बदल रहा है। अब स्टूडेंट्स डिग्री से ज्यादा स्किल्स और वास्तविक एक्सपीरियंस को महत्व दे रहे हैं। इसके कारण देश में इंटर्नशिप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 में के तहत अध्याय 'Employability of Indian Talent Report FY 2025 & Beyond' के मुताबिक 93.22% से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी पहली फुल टाइम जॉब से पहले इंटर्नशिप करने में काफी इंट्रेस्ट दिखाया है।

बता दें कि यह डेटा दिखाता है कि अब युवा ऑफिस प्लेस के लिए खुद को तैयार करना कितना ज्यादा जरूरी मानते हैं। दो दशक पहले की तुलना में आज स्टूडेंट्स सही स्किल्स को विकसित करने के साथ इंडस्ट्री एक्सपीरियंस लेने के लिए पहले से कहीं ज्यादा जागरुक हैं।

इसे भी पढ़ें: Study in UK Fees: ब्रिटेन में महंगी पढ़ाई अब नहीं, जानें स्कॉलरशिप, अर्ली पेमेंट डिस्काउंट और किस्तों में फीस भरने के तरीके


जानिए कौन से राज्य आगे

इंटर्नशिप की डिमांड के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे हैं। इसके बाद यूपी, केरल और कर्नाटक है। यह वो राज्य हैं, जहां पर मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और टेक्निकल एजुकेशन का बड़ा केंद्र मौजूद है। इन फील्ड में ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल नॉलेज का अधिक महत्व है।

वहीं भर्ती करने वाली कंपनियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि अगली पीढ़ी के कैंडिडेट्स सिर्फ एंट्री लेवल जॉब नहीं बल्कि 'सीखने के मौके' की तलाश में हैं। अब 'Internship-to-Hire' मॉडल काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। वहीं कंपनियां इंटर्नशिप के दौरान ही प्रतिभाशाली कैंडिडेट्स की पहचान कर लेती हैं और उनको स्थायी भूमिका के लिए तैयार करती हैं।

सैलरी और प्राथमिकताएं

रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि आमतौर पर शुरूआती सैलरी $30,000-$40,000 के बीच है। वहीं अब युवाओं के लिए सैलरी ही निर्णायक नहीं रही। वह स्किल-बिल्डिंग, मेंटरशिप, वर्क कल्चर को उतना महत्व देते हैं। आज इंटर्नशिप सिर्फ रिज्यूमे का हिस्सा नहीं बल्कि कॅरियर की दिशा तय करने वाला अहम कदम बन गई है।

ऐसे में अगर आप भी अपने कॅरियर को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभव हासिल करना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के बाद अच्छी कंपनियों में काम का एक्सपीरियंस पाने के लिए आप कई भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स की सहायता ले सकते हैं।