एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने बताया कि कैसे कुछ दर्शक धुरंधर (2025) और हाउसफुल 5 (2026) जैसी फिल्में देखते समय जजमेंटल हो जाते हैं। उन्होंने धुरंधर में हिंसा और हाउसफुल 5 की फिजिकल कॉमेडी को कहानी का हिस्सा बताया। आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर, धुरंधर के बारे में News 18 से बात करते हुए चित्रांगदा ने कहा, "कभी-कभी जब धुरंधर जैसी फिल्म आती है, तो कुछ लोग इसे सिर्फ़ हिंसक सीन वाली फिल्म के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह कहानी कहने का तरीका है। इसी तरह, कुछ खास तरह की कॉमेडी फिल्में होती हैं और वह उनकी कहानी कहने का तरीका होता है। फिजिकल कॉमेडी इसी तरह से दिखाई जाती है और डायरेक्टर इसे इसी तरह से दिखाना चाहता है।"
एक्ट्रेस ने ज़ोर देकर कहा मैं इसे जज नहीं करती। यह दर्शकों और उनके विवेक पर निर्भर करता है कि वे इसे देखें या न देखें या इससे सहमत हों या न हों। लेकिन क्या एक एक्टर के तौर पर मुझे ऐसी कोई चीज़ देखने में कम्फर्टेबल महसूस होता है? शायद नहीं। मैं चाहूंगी कि कुछ सीन अलग तरीके से किए जा सकते थे। लेकिन कभी-कभी, मैं इसे नैतिक नहीं कहूंगी, लेकिन हम थोड़े ज़्यादा जजमेंटल हो जाते हैं। लेकिन आपको इसे सही तरीके से लेना होगा और इसे कुछ सिनेमैटिक छूट देनी होगी।
हालांकि, हाउसफुल 5 में महिलाओं से जुड़ी फिजिकल कॉमेडी पर ऑनलाइन बहस को मानते हुए, 50 साल की एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इनमें से किसी को भी सही ठहराने की कोशिश नहीं कर रही हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हर एक्टर का अपने काम पर एक सीमित कंट्रोल होता है। इसके बावजूद, हाउसफुल हमेशा से एक खास तरह की कॉमेडी रही है। मैं इस बात पर जज नहीं कर रही हूं कि उन्होंने इसे कैसे शूट करना चाहा। कभी-कभी फिजिकल कॉमेडी जिसमें कोई महिला शामिल होती है, वह देखने में थोड़ी, मुझे लगता है, असहज हो जाती है।"
बैटल ऑफ़ गलवान के एक्टर ने आगे कहा कभी-कभी वे लैंड करते हैं और कभी नहीं। जब वे लैंड नहीं करते, तभी लोग आकर आलोचना करना शुरू करते हैं। लेकिन जब वह लैंड करता है, तो सब खूब हंसते हैं। जिम कैरी की कुछ फिल्में हैं जिनमें कुछ फिजिकल कॉमेडी सीन होते हैं और हम सब उन पर हंसते हैं। यही बात एडी मर्फी की फिल्मों के लिए भी कही जा सकती है। पुराने समय में, पार्टी नाम की एक फिल्म थी और उसमें भी कुछ ऐसे सीन थे।
चित्रांगदा अगली बार अपूर्व लाखिया की वॉर-ड्रामा बैटल ऑफ़ गलवान (2026) में नज़र आएंगी, जिसमें एक्टर सलमान खान लीड रोल में हैं।
बैटल ऑफ़ गलवान को सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और यह 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज़ होने वाली है।