ट्यूरिन में इस साल की सबसे चर्चित टेनिस भिड़ंत का आखिरी अध्याय रविवार को खत्म हुआ, जहां यानिक सिनर ने एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों के सामने कमाल दिखा दिया हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, सिनर ने वर्ल्ड नंबर वन कार्लोस अल्कारेज़ को 7-6 (4), 7-5 से हराकर एटीपी फाइनल्स 2025 का खिताब जीत लिया हैं। यह इस साल दोनों के बीच छठी भिड़ंत थी और एक बार फिर कोर्ट पर “सिनकाराज़” राइवलरी देखने लायक रही हैं।
बता दें कि सिनर ने इस जीत के साथ पिछले साल जीता अपना खिताब भी बचा लिया है। इससे पहले वह अल्कारेज़ को इस साल सिर्फ विम्बलडन फाइनल में ही हरा पाए थे। गौरतलब है कि अल्कारेज़ पहले ही साल का नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुके हैं और पहली बार एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में उतरे थे।
दोनों खिलाड़ियों की राइवलरी इस समय पुरुष टेनिस की सबसे चर्चा में रहने वाली कहानी बन चुकी है। इस साल फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल इन्हीं दोनों के बीच खेले गए हैं। फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में अल्कारेज़ ने जीत हासिल की, जबकि विम्बलडन में सिनर ने शानदार वापसी की थी। इसके अलावा इटैलियन ओपन और सिनसिनाटी ओपन में भी दोनों की भिड़ंत हुई थी, जहां अल्कारेज़ विजयी रहे थे।
मैच के बाद सिनर ने कहा कि इतनी बड़ी जीत को अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने हासिल करना उनके लिए बेहद खास है। वहीं अल्कारेज़ ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह अगले साल भी सिनर के खिलाफ और बड़े मुकाबलों के लिए तैयार हैं। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले सालों में भी उनके बीच ऐसे कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
पहले सेट में सिनर ने एक अहम सेट पॉइंट को बचाते हुए टाईब्रेक में बढ़त बनाई। अल्कारेज़ ने बीच मैच में थाइ की स्ट्रैपिंग भी कराई, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उनके खेल पर खास असर नहीं पड़ा। दूसरे सेट में अल्कारेज़ ने शुरुआत में ब्रेक लिया, लेकिन सिनर ने लगातार पॉइंट जीतकर मैच का रुख पलट दिया और आखिर में निर्णायक ब्रेक हासिल कर मैच जीत लिया हैं।
इस जीत के साथ सिनर की एटीपी फाइनल्स में लगातार 10 जीत पूरी हो चुकी हैं और वह पिछले 31 इनडोर हार्ड कोर्ट मैचों में अपराजित हैं। वहीं डबल्स फाइनल में हारी हेलियोवारा और हेनरी पैटन ने जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की को 7-5, 6-3 से हराकर खिताब जीता हैं।