Assistant Professor Vacancy 2026: 15 विषयों में 900 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

सरकारी नौकरी का सपना अब जल्द पूरा होगा। अगर आप भी दिन-रात सरकारी नौकरी के सपने देखते हैं, इसके लिए मेहनत कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश में नई भर्ती आ गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की 900 से अधिक वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी सहित 15 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। आपको बता दें कि, एमपी असिस्टेंट प्रोफेशर की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 27 फरवरी 2026 को खुलेगी। इसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवदेन करने के लिए 26 मार्च तक समय मिलेगा।असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता क्या चाहिए?शैक्षिक योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा पास की या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिया जाने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (SET) में उत्तीर्ण हों। इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीएचडी धारक हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नेट/सेट से छूट दी गई है। आयु सीमाइस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 वर्ष पूरी नहीं हो। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में एमपी के मूल निवासी और रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के तहत की जाएगी।कितनी होगी सैलरी?असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को अकादमिक लेवल-10 के अंतर्गत प्रतिमाह ₹57,700 वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान एससी, एसटी और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस भुगतान करनी होगी। वहीं, जनरल और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Jan 6, 2026 - 16:16
 0
Assistant Professor Vacancy 2026: 15 विषयों में 900 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

सरकारी नौकरी का सपना अब जल्द पूरा होगा। अगर आप भी दिन-रात सरकारी नौकरी के सपने देखते हैं, इसके लिए मेहनत कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश में नई भर्ती आ गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की 900 से अधिक वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी सहित 15 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। आपको बता दें कि, एमपी असिस्टेंट प्रोफेशर की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 27 फरवरी 2026 को खुलेगी। इसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवदेन करने के लिए 26 मार्च तक समय मिलेगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता क्या चाहिए?

शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा पास की या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिया जाने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (SET) में उत्तीर्ण हों। इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीएचडी धारक हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नेट/सेट से छूट दी गई है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 वर्ष पूरी नहीं हो। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में एमपी के मूल निवासी और रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के तहत की जाएगी।

कितनी होगी सैलरी?

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को अकादमिक लेवल-10 के अंतर्गत प्रतिमाह ₹57,700 वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान एससी, एसटी और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस भुगतान करनी होगी। वहीं, जनरल और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।