Air India ने Air Canada के साथ Codeshare साझेदारी फिर से शुरू की
एयर इंडिया ने शनिवार को एयर कनाडा के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी फिर से शुरू करने की घोषणा की। यह साझेदारी कोरोना महामारी के दौरान निलंबित कर दी गई थी। इस कोडशेयर समझौते के तहत एयर इंडिया यात्रियों को वैंकूवर और लंदन (हीथ्रो) के अलावा कनाडा के छह और शहरों तक उड़ानों की सुविधा प्रदान कर सकेगी। कोडशेयर साझेदारी के जरिए यात्री एक ही टिकट पर दोनों विमानन कंपनियों की उड़ानों में यात्रा कर सकेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, एयर इंडिया एयर कनाडा की उड़ानों पर अपना ‘एआई’ कोड लगाएगी। इनमें वैंकूवर से कैलगरी, एडमॉन्टन, विनीपेग, मॉन्ट्रियाल और हैलिफ़ैक्स तथा लंदन हीथ्रो से वैंकूवर व कैलगरी की उड़ानें शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि बदले में एयर कनाडा के यात्रियों को दिल्ली होते हुए अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोच्चि तथा लंदन (हीथ्रो) होते हुए दिल्ली व मुंबई तक सुगम घरेलू संपर्क मिलेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साझेदारी से दोनों विमानन कंपनियों के यात्रियों को एक टिकट पर बेहतर और निर्बाध यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।
एयर इंडिया ने शनिवार को एयर कनाडा के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी फिर से शुरू करने की घोषणा की। यह साझेदारी कोरोना महामारी के दौरान निलंबित कर दी गई थी।
इस कोडशेयर समझौते के तहत एयर इंडिया यात्रियों को वैंकूवर और लंदन (हीथ्रो) के अलावा कनाडा के छह और शहरों तक उड़ानों की सुविधा प्रदान कर सकेगी। कोडशेयर साझेदारी के जरिए यात्री एक ही टिकट पर दोनों विमानन कंपनियों की उड़ानों में यात्रा कर सकेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, एयर इंडिया एयर कनाडा की उड़ानों पर अपना ‘एआई’ कोड लगाएगी। इनमें वैंकूवर से कैलगरी, एडमॉन्टन, विनीपेग, मॉन्ट्रियाल और हैलिफ़ैक्स तथा लंदन हीथ्रो से वैंकूवर व कैलगरी की उड़ानें शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि बदले में एयर कनाडा के यात्रियों को दिल्ली होते हुए अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोच्चि तथा लंदन (हीथ्रो) होते हुए दिल्ली व मुंबई तक सुगम घरेलू संपर्क मिलेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साझेदारी से दोनों विमानन कंपनियों के यात्रियों को एक टिकट पर बेहतर और निर्बाध यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।



