79वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में संस्थापक/ अध्यक्ष डा.रेनू शरण ने ध्वजा रोहण कर मनाया जश्ने आजादी का दिन।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में संस्थापक/ अध्यक्ष डा.रेनू शरण ने ध्वजा रोहण कर मनाया जश्ने आजादी का दिन।

Aug 16, 2025 - 07:21
 0
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में संस्थापक/ अध्यक्ष डा.रेनू शरण ने ध्वजा रोहण कर मनाया जश्ने आजादी का दिन।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में संस्थापक/ अध्यक्ष डा.रेनू शरण ने ध्वजा रोहण कर मनाया जश्ने आजादी का दिन।

हल्द्वानी,चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय पर 15 अगस्त 1947 में हुआ भारत देश आजाद के इस दिन को आजाद ए जश्न के रूप में मनाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष डा. रेनूशरण ने राष्ट्र सम्मान में ध्वजारोहण कर सर्वप्रथम उन स्वतंत्रता सेनानीओं और देश को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बलिदानियों व क्रांतिकारीयों को नमन किया।और देश भक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगो"और "हम सब भारतीय हैं" की प्रस्तुति देकर भावविभोर किया।और बताया कि संस्था निरतंर निस्वार्थ भाव से राष्ट्र हित और समाज हित में कार्य कर रही है तथा डा.रेनू शरण के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों, राज्यों, स्थानों और संगठनों में महिलाओं को सशक्त बनाने और उत्थान में टीमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।अनुशासन और देश भक्ति का डा.रेनूशरण भारत की सभी नारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर विकसित भारत बनाने का कार्य करने में उत्कृष्टता पूर्ण योगदान दे रहीं है।भारत सरकार द्वारा नारीशक्ति के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए जागरूक कर लाभान्वित करा रही है।तथा स्थानीय उत्पाद को बढावा देने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित मात्रशक्तियों ने देश भक्ति प्रस्तुतियां देकर राष्ट्र ध्वज रैली निकाली।इस अवसर पर श्रीश्याम रसोई परिवार के पदाधिकारी, मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति के पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी अलका रस्तोगी, मीना राणा, रितु अग्रवाल, प्रभा उप्रेती, कमला आर्य,आशा कोहली, मोनिका पनकोटी,रिहान,राजू विष्ट सहित शहर के तमाम जन उपस्थित रहे।