78वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण ने ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
78वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण ने ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
78वें स्वतंत्रता दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण ने ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन।
चौफला चौराहा स्थित सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अस्थायी कार्यालय पर प्रातः नौ बजे डॉ.रेनू ने ध्वजारोहण कर मां भारत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि हमारा देश प्राचीन काल से ही सोने की चिडिय़ा कहा जाता रहा है इतिहास गवाह है ।दो सौ साल तक अंग्रेजों ने लूटा और इनके जाते जाते हमारे देश को विभाजन की विभिषिका झेलनी पड़ी। 14अगस्त 1947 पर प्रकाश डाले तो पंद्रह सदस्यों मे से चौदह सदस्यों का बोट सरदार पटेल को थे।जबकि एक बोट पंडित जवाहरलाल नेहरू के सर्मथन में था परन्तु गांधी जी की त्तुटी के कारण देश में चालीस लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई,लाखों बेघर हुए।अंग्रेजों द्वारा विभाजन एक पूर्व सुनियोजित षडयंत्र था।मांउट वेटन ने तो विभाजन की रस्म निभा कर खाना पूर्ति की थी। 2014 को स्वतंत्र हुआ भारत। कुशल नेतृत्व कर रहे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी।सही मायनों में भारत लुटेरों के बंधन से अब आजाद हुआ है।मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हुआ है ।और कहा हमारा तिरंगा केवल राष्ट्र ध्वज ही नहीं अपितु यह तो करोड़ों दिलों की धड़कन है,यह लाखों स्वतंत्रता सेनानीयों के त्याग और बलिदान की निशानी है, यह भारत माता के हर एक वीर जवान की आत्मा है,यह भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य है।इसलिए आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर शान से हर घर तिरंगा लहरायें।आओ मिलकर आजादी का उत्सव मनाएं।जयहिन्द जयभारत जय उत्तराखंड।तथा राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका रस्तौगी ने उत्तराखंड की पाव धरती और शहीदों को नमन कर बधाई दी।जनसंघ सेवक मंच पदाधिकारी मीना जौशी ने देश भक्ति काव्यगीत प्रस्तुत किया,एक नई पहल से आभा जी ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। भारत रक्षा मंच महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष मीना राणा ने मंच संचालन किया।तथा सभी उपस्थित सम्मानित मात्रशक्तियों को संस्थापकःडॉ. रेनू शरण ने "पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्द्धन रत्न " सर्टिफिकेट प्रदान किये।तथा मिष्ठान्न व जलपान कराया।इस अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर दीपा कुढाई,प्रज्जवल रस्तौगी,रूवी मोर्या, इकराम, अमीत शर्मा, पुष्पा सहित शहर के तमाम सम्मानित जन मौजूद रहे।



