हैलट अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट से हड़कंप:एक के बाद एक पैनल में लगी आग, प्रिंसिपल और प्रमुख अधीक्षक ने किया मौके का निरीक्षण
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में गुरुवार देर रात अचानक हड़कंप मच गया। वार्ड नंबर 10 के पास बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते धुआं फैल गया, जिससे वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। एक के बाद एक दो पैनलों में शॉर्ट सर्किट हुआ। स्पार्किंग बढ़ने के साथ ही आग फैलने का खतरा बढ़ गया। स्थिति को बिगड़ता देख तीमारदार इधर-उधर दौड़ने लगे और कई मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। स्टाफ ने दिखाई सूझबूझ वहीं, मौके पर मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने बिना घबराहट के फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। उनकी तत्परता से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी सूचना पाकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। बड़ा हादसा टला, मरीज सुरक्षित अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी मरीज सुरक्षित हैं। इलेक्ट्रिकल टीम ने प्रभावित पैनलों को तत्काल बंद कर उनकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लिया हालात का जायजा घटना की सूचना मिलते ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला और प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को तुरंत सभी तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात कही। हैलट में सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल रात में हुई इस घटना के बाद अस्पताल की इलेक्ट्रिकल व्यवस्था और सुरक्षा स्टैंडर्ड पर सवाल उठने लगे हैं। मरीजों और उनके परिजनों ने मांग की है कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, ऐसा इंतजाम किया जाए।



