हाईटेंशन तार गिरने से 6 भैंसों की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

हाईटेंशन तार गिरने से 6 भैंसों की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

Aug 5, 2025 - 08:43
 0
हाईटेंशन तार गिरने से 6 भैंसों की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

हाईटेंशन तार गिरने से 6 भैंसों की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

कोटपूतली 29 जुलाई 2025

ग्राम पनियाला में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की छह भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने के कारण हुआ। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

पूर्व सरपंच रविंद्र मीणा के अनुसार, कृषक श्याम सुंदर मीणा रोज की तरह अपनी भैंसों को चरने के लिए खुले मैदान में ले गया था। सुबह के समय जब भैंसें वापस लौट रही थीं, तभी अचानक हाईटेंशन तार टूटकर ज़मीन पर गिर गया। करंट की चपेट में आने से सभी छह भैंसों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। वहीं, स्थानीय पटवारी को भी रिपोर्ट दी गई है। किसान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित किसान को शीघ्र मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही भविष्य में और गंभीर हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

-