शांतिपुरी रामलीला के छठे दिन का भव्य मंचन, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया शुभारंभ
शांतिपुरी रामलीला के छठे दिन का भव्य मंचन, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया शुभारंभ

शांतिपुरी रामलीला के छठे दिन का भव्य मंचन, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया शुभारंभ
शांतिपुरी:- श्री रामलीला कमेटी शांतिपुरी जवाहरनगर के तत्वाधान में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की रामलीला के छठे दिन के मंचन का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट एवं समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम का शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
छठे दिन की लीला में राम-लक्ष्मण-सीता पंचवटी गमन, सूर्पनखा प्रवेश एवं लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नाक कटना, खर-दूषण वध, सूर्पनखा-रावण संवाद, रावण-मारीच संवाद, मारीच का हिरण बनना, भगवान श्रीराम द्वारा हिरण का पीछा कर उसका वध करना, रावण का सीता हरण करना, जटायू वध तथा राम-लक्ष्मण द्वारा माता सीता की खोज जैसे प्रसंगों का स्थानीय युवाओं द्वारा अत्यंत सुंदर मंचन किया गया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि “रामलीला मात्र धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं की जीवंत धरोहर है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र हमें यह संदेश देता है कि जीवन में कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न हों, सत्य और धर्म के मार्ग से कभी विचलित नहीं होना चाहिए। श्रीराम का आदर्श जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा, भाईचारे, समर्पण और मातृ-पितृ भक्ति का पाठ पढ़ाता है। ऐसे मंचन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रामलीला जैसे आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और आध्यात्मिक जागरण का अद्भुत माध्यम हैं। मैं रामलीला कमेटी को ऐसे उत्कृष्ट आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।”
कार्यक्रम में संचालक दुग्ध संघ इंदर सिंह मेहता, ग्राम प्रधान कविता तिवारी, दीपा कांडपाल, बचूली देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप कारकी, ईश्वरदानू, मोहन पांडे, हरीश सिंह कोरंगा, टीकम सिंह कोरंगा, जिला मंत्री दिग्विजय सिंह खाती, शेखर त्रिपाठी, देवी दत्त उपाध्याय, दिगंबर प्रसाद जोशी, बबलू जोशी, ललित कांडपाल, लकी कोरंगा, मोहन सिंह कोरंगा, सौरभ पांडा, वीरेंद्र जोशी, वीरेंद्र कोरंगा, बिशन सिंह कोरंगा, शेखर कोरंगा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और मंचन का आनंद लिया।