एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी।*
*20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*वर्ष 2022 से अभियुक्त था फरार, आरोपी पर दर्ज हैं पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊ०सि० नगर महोदय द्वारा चलाये जा रहे ईनामी, वान्छित, वारण्ट, संदिग्ध व्यक्ति अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत FIR NO-374/2022 धारा 307/326/504.IPC में अभियुक्त नरीचन्द पुत्र स्व० जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर वांछित था तथा दिनांक 20.12.2022 से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर 20,000/ रु० ईनाम घोषित किया गया था जो थाना स्थानीय में हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त द्वारा विगत दो वर्षों से नेपाल में परचून की दुकान चलाना ज्ञात हुआ था। खटीमा पुलिस लगातार अभियुक्त कि गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जिस कारण आज दिनाँक 10-11-2024 को मुखबिर की सूचना पर देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास समय 10.45 बजे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है