LIVE: बिहार चुनाव में सुपर सनडे, रैलियों और रोड शो से दम दिखाएंगे दिग्गज

Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले आखिरी रविवार है। सभी राजनीतिक दलों ने इस दिन को भुनाने के लिए खास तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज आज ...

Nov 2, 2025 - 12:13
 0
LIVE: बिहार चुनाव में सुपर सनडे, रैलियों और रोड शो से दम दिखाएंगे दिग्गज

Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले आखिरी रविवार है। सभी राजनीतिक दलों ने इस दिन को भुनाने के लिए खास तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज आज बिहार चुनाव में मतदाताओं को रिझाएंगे। पल पल की जानकारी...

-मोकामा में दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस ने जदयू नेता अनंतसिह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ALSO READ: LIVE: बिहार चुनाव में सुपर सनडे, रैलियों और रोड शो से दम दिखाएंगे दिग्गज

-इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, हादसे में 2 लोगों की मौत 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के आरा, नवादा और पटना में चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे। वे आरा और नवारा में जनसभा करेंगे। इसके बाद पटना में उनका रोडशो होगा। फिर वे पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने भी जाएंगे।

-गृहमंत्री अमित शाह आज देवरिया पूर्व और महुआ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

-बिहार के बेगुसराय और खगड़ियां में राहुल गांधी की चुनावी रैलियां होंगी।
-नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी राज्य में चुनावी रैलियों और रोडशो के माध्यम से मतदाताओं को मनाने का प्रयास करेंगे।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दोपहर 3 बजे से महिला विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया को कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोडिग्ज, दीप्ति शर्मा से काफी उम्मीदें।  ALSO READ: पहला ICC खिताब जीतने की ललक में भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी जोरदार टक्कर

राजद नेता तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

बिहार के बक्सर में भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हंगामा हो गया। तिवारी ने राजद समर्थकों पर हमला करने और उनकी गाड़ियों पर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनावी माहौल में खुला अपराध है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। तिवारी ने अपनी सुरक्षा के लिए ड्राइवरों को गाड़ियां तेजी से निकालने का आदेश दिया। ALSO READ: मनोज तिवारी के रोडशो में बवाल, राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद पर किया हमला