17 साल के किशोर के हाथ में पटाख फटा:दोनों हाथ झुलसे, 2 नवंबर को चचेरे भाई की शादी में चलाने के लिए लाया था
अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के मेहताब सिंह के नोहरे में 17 वर्षीय नाबालिग मोनू नायक के हाथ में अनार बम फट जाने से दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। जिसका जिला अस्पताल अलवर में इलाज जारी है। घायल की नानी मालती ने बताया कि नाबालिग अपने मामा के लड़के की 2 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था। पिता की मौत के बाद मोनू किसी मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता है। मां छोटे-मोटे काम कर परिवार चलाती हैं। मोनू को उसके साथी ने कुछ पटाखे बम दिए थे, जिन्हें मामा के लड़के की शादी में चलाने थे। लेकिन गुरुवार को एक पटाखा चलाकर देखने के प्रयास में बम हाथ में ही फट गया। अनार बम फटने से मोने के दोनों हाथ झुलस गए। जिसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आना पड़ा। यहां इलाज जारी है।



