सहरसा में पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान:डीएम- एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सहरसा में पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। सहरसा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न रिक्त पदों पर चुनाव कराया गया। इनमें सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया, बघवा के ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। बिजलपुर पंचायत के मुखिया, मुरादपुर पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच और गोलमा पश्चिमी पंचायत के ग्राम कचहरी पंच के पद भी इसमें सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने सतर कटैया प्रखंड के बिजलपुर में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया। नौहट्टा प्रखंड के मुरादपुर और सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद उत्तरी क्षेत्र के केंद्रों का भी निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय मुरादपुर, नौहट्टा और उर्दू कन्या मध्य विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर प्रमुख मतदान केंद्र रहे। चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया। 3 सुपर जोनल, 4 जोनल और 7 स्टैटिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई। निरीक्षण के दौरान सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
