युवती ने जहरीला पदार्थ निगला, अस्पताल में भर्ती:शादी से इनकार और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे गंभीर हालत में परिवार ने शहर के स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। युवती की बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि परिवार का ही एक युवक दो साल से शादी का झांसा देकर उसकी छोटी बहन से दुष्कर्म कर रहा था। युवती के बालिग होने पर अब वह शादी से इनकार कर रहा है और आरोपी व उसके परिजन कथित तौर पर 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पांच दिन पहले फूलपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जांच के नाम पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया। परिवार ने समय रहते युवती को मुंह से झाग निकलते देखा, जिसके बाद उसे तुरंत सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। वहां हालत नाजुक होने पर उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब वह डॉक्टरों की निगरानी में है। फूलपुर इंस्पेक्टर के अनुसार, पीड़ित पक्ष का प्रार्थना पत्र लेकर आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती और युवक आपस में रिश्तेदार हैं और उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शेष आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही अस्पताल में युवती का बयान दर्ज करेगी।

Oct 31, 2025 - 10:54
 0
युवती ने जहरीला पदार्थ निगला, अस्पताल में भर्ती:शादी से इनकार और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे गंभीर हालत में परिवार ने शहर के स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। युवती की बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि परिवार का ही एक युवक दो साल से शादी का झांसा देकर उसकी छोटी बहन से दुष्कर्म कर रहा था। युवती के बालिग होने पर अब वह शादी से इनकार कर रहा है और आरोपी व उसके परिजन कथित तौर पर 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पांच दिन पहले फूलपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जांच के नाम पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया। परिवार ने समय रहते युवती को मुंह से झाग निकलते देखा, जिसके बाद उसे तुरंत सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। वहां हालत नाजुक होने पर उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब वह डॉक्टरों की निगरानी में है। फूलपुर इंस्पेक्टर के अनुसार, पीड़ित पक्ष का प्रार्थना पत्र लेकर आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती और युवक आपस में रिश्तेदार हैं और उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शेष आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही अस्पताल में युवती का बयान दर्ज करेगी।