मुंगेर में आज तेजस्वी यादव की सभा:महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार, मुकेश सहनी भी रहेंगे मौजूद

तेजस्वी यादव आज मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा सदर प्रखंड स्थित चरवाहा मैदान में आयोजित की जाएगी। महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश यादव ने फोन पर इसकी जानकारी दी है। इस चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। महागठबंधन के सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता भी सभा में उपस्थित रहेंगे। 31 अक्टूबर को सभा हुई थी रद्द बता दें कि यह सभा पहले 31 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन चक्रवात 'मोथा' के कारण लगातार बारिश और मैदान में जलभराव हो गया था। पटना से तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण उस दिन सभा अचानक रद्द करनी पड़ी थी। सभा रद्द होने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं में भी मायूसी देखी गई थी।

Nov 2, 2025 - 12:12
 0
मुंगेर में आज तेजस्वी यादव की सभा:महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार, मुकेश सहनी भी रहेंगे मौजूद
तेजस्वी यादव आज मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा सदर प्रखंड स्थित चरवाहा मैदान में आयोजित की जाएगी। महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश यादव ने फोन पर इसकी जानकारी दी है। इस चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। महागठबंधन के सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता भी सभा में उपस्थित रहेंगे। 31 अक्टूबर को सभा हुई थी रद्द बता दें कि यह सभा पहले 31 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन चक्रवात 'मोथा' के कारण लगातार बारिश और मैदान में जलभराव हो गया था। पटना से तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण उस दिन सभा अचानक रद्द करनी पड़ी थी। सभा रद्द होने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं में भी मायूसी देखी गई थी।