भिवानी MLA के बेटे ने गुरुग्राम में शादी की:इंग्लैंड में पढ़ी जींद कारोबारी की बेटी संग फेरे लिए; पूर्व CM हुड्डा ने आशीर्वाद दिया

हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश की शादी शनिवार रात गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में संपन्न हो गई। योगेश ने इंग्लैंड से पढ़कर आई जींद की निवासी तमन्ना के साथ रीति-रिवाज से फेरे लिए। शादी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नूंह के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, झज्जर की विधायक गीता भुक्कल, आदि नेता पहुंचे। इन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। विधायक राजबीर फरटिया ने बेटे व बहू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- हर पिता का सपना होता है अपने बच्चों को खुशियों के फेरे में देखना। आज वह दिन आया है, जब दिल से बस दुआएं निकलती हैं। योगेश और तमन्ना, आपका जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से भरा रहे। यह शादी बान की रस्म के बाद से ही चर्चा में रही। पहले फरटिया ने प्रीतिभोज में 150 गांवों को चूल्हा न्योता दिया। इसके बाद लग्न में दहेज के बजाय एक रुपया और नारियल लेकर कार्यक्रम संपन्न कराया। योगेश व तमन्ना की शादी में पहुंचे नेताओं के PHOTOS... जिस होटल में शादी, वहां सुइट के एक रात का किराया 37 हजार शादी के इंतजाम देख रहे परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में शादी की रस्में हुईं। इस लग्जरी होटल को महलों के शहर का रूप दिया गया था। इस होटल में एक लग्जरी सुइट का एक रात का किराया ही 37 हजार रुपए से अधिक है। इसमें मेहमानों के लिए सुइट व विला बुक किए गए थे। एक रुपया व नारियल में लग्न इससे पहले 30 अक्टूबर को भिवानी में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इसमें 150 गांवों को चूल्हा न्योता दिया था। वहीं, नेताओं व जिलों के लोगों को भी आमंत्रित किया था। इस दौरान करीब 80 हजार लोगों की दावत की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, फरटिया ने टीका-लग्न रस्म में सिर्फ एक रुपया व नारियल स्वीकार किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने शादी में केवल एक रुपया व नारियल लिया है। इसके अलावा ज्वेलरी व गाड़ी के रूप में भी दहेज नहीं लिया, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए। लोहारू में आयोजित हुए बेटे की शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने खुद डांस भी किया। राहुल ने भेजी बधाई, कहा- आ नहीं पाऊंगा विधायक राजबीर फरटिया ने खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शादी का आमंत्रण पत्र दिया था। इसके बदले में राहुल गांधी ने बधाई संदेश भेजा। जिसमें लिखा कि कोई अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने की वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। राहुल गांधी की ओर से भेजा बधाई संदेश... इंग्लैंड में पढ़ी दुल्हन, दूल्हा बिजनेसमैन बता दें कि दुल्हन तमन्ना जींद के रहने वाले लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया लिमिटेड के संचालक बलजीत सिंह रेढू की बेटी हैं। उन्होंने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है। अब लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का बिजनेस संभाल रही हैं। बलजीत सिंह रेढू के 2 बच्चे (बेटा-बेटी) हैं, जिनमें से तमन्ना छोटी है। बड़ा भाई अंकित रेढू है। वहीं, विधायक राजबीर फरटिया के 2 बच्चे (एक बेटा-एक बेटी) हैं। जिनमें योगेश बड़े हैं और उनकी छोटी बहन की पहले ही शादी हो चुकी है। योगेश ने रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स किया। उसके बाद अपने धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को संभालते हैं।

Nov 2, 2025 - 12:12
 0
भिवानी MLA के बेटे ने गुरुग्राम में शादी की:इंग्लैंड में पढ़ी जींद कारोबारी की बेटी संग फेरे लिए; पूर्व CM हुड्डा ने आशीर्वाद दिया
हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश की शादी शनिवार रात गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में संपन्न हो गई। योगेश ने इंग्लैंड से पढ़कर आई जींद की निवासी तमन्ना के साथ रीति-रिवाज से फेरे लिए। शादी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नूंह के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, झज्जर की विधायक गीता भुक्कल, आदि नेता पहुंचे। इन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। विधायक राजबीर फरटिया ने बेटे व बहू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- हर पिता का सपना होता है अपने बच्चों को खुशियों के फेरे में देखना। आज वह दिन आया है, जब दिल से बस दुआएं निकलती हैं। योगेश और तमन्ना, आपका जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से भरा रहे। यह शादी बान की रस्म के बाद से ही चर्चा में रही। पहले फरटिया ने प्रीतिभोज में 150 गांवों को चूल्हा न्योता दिया। इसके बाद लग्न में दहेज के बजाय एक रुपया और नारियल लेकर कार्यक्रम संपन्न कराया। योगेश व तमन्ना की शादी में पहुंचे नेताओं के PHOTOS... जिस होटल में शादी, वहां सुइट के एक रात का किराया 37 हजार शादी के इंतजाम देख रहे परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में शादी की रस्में हुईं। इस लग्जरी होटल को महलों के शहर का रूप दिया गया था। इस होटल में एक लग्जरी सुइट का एक रात का किराया ही 37 हजार रुपए से अधिक है। इसमें मेहमानों के लिए सुइट व विला बुक किए गए थे। एक रुपया व नारियल में लग्न इससे पहले 30 अक्टूबर को भिवानी में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इसमें 150 गांवों को चूल्हा न्योता दिया था। वहीं, नेताओं व जिलों के लोगों को भी आमंत्रित किया था। इस दौरान करीब 80 हजार लोगों की दावत की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, फरटिया ने टीका-लग्न रस्म में सिर्फ एक रुपया व नारियल स्वीकार किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने शादी में केवल एक रुपया व नारियल लिया है। इसके अलावा ज्वेलरी व गाड़ी के रूप में भी दहेज नहीं लिया, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए। लोहारू में आयोजित हुए बेटे की शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने खुद डांस भी किया। राहुल ने भेजी बधाई, कहा- आ नहीं पाऊंगा विधायक राजबीर फरटिया ने खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शादी का आमंत्रण पत्र दिया था। इसके बदले में राहुल गांधी ने बधाई संदेश भेजा। जिसमें लिखा कि कोई अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने की वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। राहुल गांधी की ओर से भेजा बधाई संदेश... इंग्लैंड में पढ़ी दुल्हन, दूल्हा बिजनेसमैन बता दें कि दुल्हन तमन्ना जींद के रहने वाले लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया लिमिटेड के संचालक बलजीत सिंह रेढू की बेटी हैं। उन्होंने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है। अब लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का बिजनेस संभाल रही हैं। बलजीत सिंह रेढू के 2 बच्चे (बेटा-बेटी) हैं, जिनमें से तमन्ना छोटी है। बड़ा भाई अंकित रेढू है। वहीं, विधायक राजबीर फरटिया के 2 बच्चे (एक बेटा-एक बेटी) हैं। जिनमें योगेश बड़े हैं और उनकी छोटी बहन की पहले ही शादी हो चुकी है। योगेश ने रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स किया। उसके बाद अपने धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को संभालते हैं।