बेतिया में बैरिया थानाध्यक्ष का तबादला:अंजेश कुमार लाइन हाजिर, अनुज कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी
बेतिया के शिकारपुर थाना में पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सिंह को बैरिया थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अब तक बैरिया के थानाध्यक्ष रहे अंजेश कुमार का स्थानांतरण पुलिस केंद्र, बेतिया कर दिया गया है। जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी पुलिस निरीक्षक अभिराम सिंह ने जानकारी दी कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार और थानाध्यक्षों की कार्यक्षमता के मूल्यांकन के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। अनुज कुमार सिंह को माना जाता है अनुभवी अधिकारी बैरिया थाना क्षेत्र हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा है। ऐसे में अनुज कुमार सिंह जैसे अनुभवी और कर्मठ अधिकारी को कमान सौंपना प्रशासन की ओर से एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है। अन्य थानों में भी बदलाव की संभावना प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में जिले के अन्य थानों में भी फेरबदल किए जा सकते हैं। यह बदलाव कार्य निष्पादन को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। पुलिस ने मांगा सहयोग जिला पुलिस ने आम लोगों से अपराध संबंधी कोई भी सूचना या शिकायत बिना हिचक के साझा करने की अपील की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हर सूचना पर गोपनीयता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
