फरीदाबाद से दिल्ली में नही घुसेंगे BS-III और कॉमर्शियल ​​​​​​​वाहन:जरूरी सामान वाली गाड़ियों को छूट, RTO बोले- पॉल्यूशन को लेकर उठाया कदम

फरीदाबाद जिले की ओर से दिल्ली में जाने वाले BS-III और इससे नीचे के कॉमर्शियल ट्रक और वैन पर रोक लगा दी गई है। RTA सचिव मुनीश सहगल का कहना है कि सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड के निर्देश पर यह रोक लगाई गई है। सिर्फ BS-VI, CNG, LNG, इलेक्ट्रिक व्हीकलों को ही दिल्ली में जाने दिया जाएगा। बढ़ते पॉल्यूशन लेकर लगाई रोक फरीदाबाद रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के सचिव मुनीश सहगल ने बताया कि आज से दिल्ली में BS-VI से नीचे सभी परिवहन एवं कॉमर्शियल वाहनों (हल्के, मध्यम और भारी वाहनों) को एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, दवाइयां आदि एवं आवश्यक सेवाएं देने वाले गैर BS-VI वाहनों को अस्थायी छूट दी गई है। सभी वाहन मालिकों, परिवहन संचालकों, लॉजिस्टिक्स एजेंसियों और इन्फोर्समेंट अधिकारियों से इन नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि NCR क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। हजारों वाहन दिल्ली में आते -जाते है फरीदाबाद जिला दिल्ली से सटा हुआ है। ऐसे में रोजाना यहां से हजारों वाहन दिल्ली में आते-जाते है। दिल्ली में दिवाली से पहले 19 अक्टूबर को ग्रेप 2 की पाबंदियां लागू कर दी गई थीं। हर दिन हजारों ट्रक व कॉमर्शियल गाड़ियां दिल्ली NCR में सामान लेकर आती-जाती हैं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत गाड़ियां जरूरी चीजें जैसे सब्जी, फल, दूध, अनाज व अन्य वस्तुएं लेकर आती हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर पुराने इंजन वाले ट्रक काफी धुआं और प्रदूषण फैलाते हैं। बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान इन गाड़ियों की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है और ट्रक इंजन चलते रहने से धुएं का स्तर बढ़ जाता है। यही वजह है कि अब BS-VI से नीचे डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Nov 2, 2025 - 12:13
 0
फरीदाबाद से दिल्ली में नही घुसेंगे BS-III और कॉमर्शियल ​​​​​​​वाहन:जरूरी सामान वाली गाड़ियों को छूट, RTO बोले- पॉल्यूशन को लेकर उठाया कदम
फरीदाबाद जिले की ओर से दिल्ली में जाने वाले BS-III और इससे नीचे के कॉमर्शियल ट्रक और वैन पर रोक लगा दी गई है। RTA सचिव मुनीश सहगल का कहना है कि सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड के निर्देश पर यह रोक लगाई गई है। सिर्फ BS-VI, CNG, LNG, इलेक्ट्रिक व्हीकलों को ही दिल्ली में जाने दिया जाएगा। बढ़ते पॉल्यूशन लेकर लगाई रोक फरीदाबाद रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के सचिव मुनीश सहगल ने बताया कि आज से दिल्ली में BS-VI से नीचे सभी परिवहन एवं कॉमर्शियल वाहनों (हल्के, मध्यम और भारी वाहनों) को एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, दवाइयां आदि एवं आवश्यक सेवाएं देने वाले गैर BS-VI वाहनों को अस्थायी छूट दी गई है। सभी वाहन मालिकों, परिवहन संचालकों, लॉजिस्टिक्स एजेंसियों और इन्फोर्समेंट अधिकारियों से इन नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि NCR क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। हजारों वाहन दिल्ली में आते -जाते है फरीदाबाद जिला दिल्ली से सटा हुआ है। ऐसे में रोजाना यहां से हजारों वाहन दिल्ली में आते-जाते है। दिल्ली में दिवाली से पहले 19 अक्टूबर को ग्रेप 2 की पाबंदियां लागू कर दी गई थीं। हर दिन हजारों ट्रक व कॉमर्शियल गाड़ियां दिल्ली NCR में सामान लेकर आती-जाती हैं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत गाड़ियां जरूरी चीजें जैसे सब्जी, फल, दूध, अनाज व अन्य वस्तुएं लेकर आती हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर पुराने इंजन वाले ट्रक काफी धुआं और प्रदूषण फैलाते हैं। बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान इन गाड़ियों की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है और ट्रक इंजन चलते रहने से धुएं का स्तर बढ़ जाता है। यही वजह है कि अब BS-VI से नीचे डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।