पटना में आज रणजी मैच का दूसरा दिन:बारिश से मैच का टॉस तक नहीं हो सका था, बिहार-मेघालय टीम मैदान सूखने का करती रही इंतजार
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज बिहार और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला का दूसरा दिन है। कल लगातार हो रही बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में बारिश होती रही, जिसके कारण मैदान पूरी तरह गीला रहा। मैच रेफरी और अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया था, परंतु परिस्थितियां खेलने योग्य नहीं बन पाईं थी। इस कारण पूरे दिन दोनों टीमों को मैदान के किनारे ही इंतजार करना पड़ा। रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले को लेकर मैच रेफरी ने उम्मीद जताई है कि आज मौसम में सुधार होगा, जिससे खेल को शुरू किया जा सके। 'मोंथा' तूफान मुकाबले में खलल डाल रही है। गुरुवार और शुक्रवार को दोनों टीम अपना प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकी थी। इससे पहले गुजरात के नडियाद में मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा मैच भी बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। अभी रणजी में बिहार के 8 और मेघालय के 4 अंक हैं। वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया उप कप्तान दूसरी ओर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी सीजन के इस मुकाबले के लिए सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया है। बिहार की रणजी टीम अपना अगला मुकाबला प्लेट ग्रुप में मेघालय के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ियों में अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वचस्पति, शुभम रॉय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पियूष कुमार सिंह, मंगल महरोर और मलय राज शामिल हैं। पहले मैच में बिहार ने जीत के साथ खोला खाता बिहार टीम ने रणजी सत्र में अपना खाता जीतकर खोला था। बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से हराया था। अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और बिहार टीम विजयी हुई।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज बिहार और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला का दूसरा दिन है। कल लगातार हो रही बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में बारिश होती रही, जिसके कारण मैदान पूरी तरह गीला रहा। मैच रेफरी और अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया था, परंतु परिस्थितियां खेलने योग्य नहीं बन पाईं थी। इस कारण पूरे दिन दोनों टीमों को मैदान के किनारे ही इंतजार करना पड़ा। रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले को लेकर मैच रेफरी ने उम्मीद जताई है कि आज मौसम में सुधार होगा, जिससे खेल को शुरू किया जा सके। 'मोंथा' तूफान मुकाबले में खलल डाल रही है। गुरुवार और शुक्रवार को दोनों टीम अपना प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकी थी। इससे पहले गुजरात के नडियाद में मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा मैच भी बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। अभी रणजी में बिहार के 8 और मेघालय के 4 अंक हैं। वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया उप कप्तान दूसरी ओर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी सीजन के इस मुकाबले के लिए सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया है। बिहार की रणजी टीम अपना अगला मुकाबला प्लेट ग्रुप में मेघालय के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ियों में अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वचस्पति, शुभम रॉय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पियूष कुमार सिंह, मंगल महरोर और मलय राज शामिल हैं। पहले मैच में बिहार ने जीत के साथ खोला खाता बिहार टीम ने रणजी सत्र में अपना खाता जीतकर खोला था। बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से हराया था। अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और बिहार टीम विजयी हुई।