पंजाब में मनीष सिसोदिया के पुराने नंबर से की ठगी:पीए बताकर मंत्रियों-अफसरों से पैसे मांगे, आरोपी रेवाड़ी का रहने वाला; जेल भी जा चुका
पंजाब की पटियाला पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रभारी एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पुराना फोन नंबर सक्रिय कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है।वह खुद को सिसोदिया का पीए बताता था और नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों से पैसे मांगता था। आरोपी की पहचान जय कृष्ण भारद्वाज गांव धारूहेड़ा रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा साइबर फ्रॉड गिरोह है। फोन की फाॅरेंसिक जांच से खुली पोल पुलिस मुताबिक जून महीने में फर्जी तरीके शातिर अपराधियों की जमानत देने से जुड़ा केस सामने था। जब इस मामले की जांच आगे चली तो पता चला कि यह लोग रेवन्यू डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करते थे। इनका मास्टरमाइंड जय कृष्ण हैं। जब उसे अरेस्ट किया तो इसके पास पांच-छह मोबाइल मिले। इन्हें फारेंसिक जांच के लिए भेजा तो एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ है। जो कि मनीष सिसोदिया का पुराना नंबर था। यह नंबर अपने सोर्स से उसने कंपनी से हासिल कर लिया था। आरोपी को पता था कि इसे सिसोदिया प्रयोग करते थे। नंबर हासिल करने के बाद उसने पंजाब के कई लोगों से ठगी की कोशिश की। इसमें मंत्री व अफसर तक शामिल हैं। इसकी चैट तक पुलिस के पास है। इस नंबर से वह मनीष सिसोदिया का पीए बनकर कॉल्स करता था। साथ ही लोगों को काम करवाने का वायदा कर पैसे मांगता था। पूछताछ में माना है कई टेलिकॉम कंपनियों के मुलाजिमों से उसके संपर्क हैं। ऐसे में अब उस पर एक और केस दर्ज किया गया। पहले सीबीआई अफसर बनकर करता था ठगी पुलिस मुताबिक यह बहुत बड़ा साइबर फ्रॉड है। आरोपी पहले भी CBI अफसर बनकर ठगी कर चुका है। यह ठगी उसने एक महिला से की थी। इस मामले में उसे तीन साल की सजा हुई थी। हालांकि यह अपनी तरह का नया फ्रॉड है। इससे पहले मोहाली में कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी का पीए बनाकर ठगी का मामला सामने आया था। उस व्यक्ति को भी पुलिस ने दबोचा था। वह लोगों को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगता था।
