दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार:लाइव शो में पुष्पम प्रिया-भाजपा समर्थकों में मारपीट; पटना में आज PM का रोड शो
पटना के मोकामा में RJD नेता दुलारचंद की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात JDU उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह को बाढ़ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। करीब 150 पुलिस वालों की टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी। 30 अक्टूबर को जनसुराज कैंडिडेट के प्रचार के दौरान दुलारचंद की हत्या हुई थी। इधर, दरभंगा में एक लाइव टीवी डिबेट में भाजपा विधायक संजय सरावगी और प्लुरल्स पार्टी चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। घटना के समय दोनों नेता वहीं पर थे। पुष्पम प्रिया ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में पुष्पम संजय सरावगी से कहती हैं- आप तमाशा देख रहे हैं। आपके आदमी मेरे लोगों को पीट रहे हैं। ये सब बंद कराइए। बता दें कि पुष्पम दरभंगा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, संजय सरावगी दरभंगा से 4 बार के भाजपा विधायक हैं। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोजपुर और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे पटना में 2.8 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे। पीएम पटना की 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।पीएम का रोड शो दिनकर चौराहा से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक चलेगा। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...



