दिव्यांग ने पेट्रोल बाइक के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन:समाज कल्याण विभाग पर सुनवाई न करने का आरोप, 2013 से लगा रहा चक्कर
झालावाड़ की ग्राम पंचायत पिपलोद निवासी नारायण सिंह कंजर ने जिला कलेक्टर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने पेट्रोल से चलने वाली बाइक उपलब्ध कराने की मांग की है। युवक का आरोप है कि समाज कल्याण विभाग उसकी गुहार पर 2013 से कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। नारायण सिंह पुत्र भागचंद ने बताया कि वह दोनों पैरों से 80 प्रतिशत दिव्यांग है और रेंगकर चलता है। बाइक न होने के कारण उसे आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जानकारी दी कि वह 2013 से ही पेट्रोलराइज्ड बाइक की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने झालावाड़ और जयपुर स्थित समाज कल्याण विभाग को कई बार अवगत कराया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 181 हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस मामले में, जिला कलेक्टर ने उनके प्रार्थना पत्र को समाज कल्याण विभाग अधिकारी के नाम अग्रेषित कर दिया है।



