किशनगंज में ट्रेन से गिरे दो युवक:पैर-शरीर कटने से मौके पर मौत, गलत ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान

किशनगंज शहर में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना रूईधासा के निकट रेलवे पुल के पास हुई। मृतकों की पहचान बसंतपुर फरसा डांगी, चकला घाट, किशनगंज निवासी गोविंद कुमार यादव (23) और किरण कुमार यादव (21) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के थे और जयपुर जा रहे थे। वहां दोनों प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करते थे। वे गलती से गरीब नवाज एक्सप्रेस की बजाय किसी अन्य ट्रेन में चढ़ गए थे। अपनी भूल का पता चलने पर उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, जिससे वे असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। एक का पैर कटने और दूसरे की शरीर कटने से मौके पर मौत हो गई। जल्दबाजी के कारण हादसा का हुए शिकार सूचना मिलने पर किशनगंज रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना गलत ट्रेन पर चढ़ने और चलती ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी के कारण हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं हादसे की खबर गांव में फैलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पिता चंदन यादव ने बताया कि मेरा बेटा और उसका एक साथी दोनों गरीब नवाज से जयपुर के लिए जा रहे थे। वहां वह प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करता है, लेकिन आज हमें सूचना मिली कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है।

Nov 2, 2025 - 12:12
 0
किशनगंज में ट्रेन से गिरे दो युवक:पैर-शरीर कटने से मौके पर मौत, गलत ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान
किशनगंज शहर में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना रूईधासा के निकट रेलवे पुल के पास हुई। मृतकों की पहचान बसंतपुर फरसा डांगी, चकला घाट, किशनगंज निवासी गोविंद कुमार यादव (23) और किरण कुमार यादव (21) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के थे और जयपुर जा रहे थे। वहां दोनों प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करते थे। वे गलती से गरीब नवाज एक्सप्रेस की बजाय किसी अन्य ट्रेन में चढ़ गए थे। अपनी भूल का पता चलने पर उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, जिससे वे असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। एक का पैर कटने और दूसरे की शरीर कटने से मौके पर मौत हो गई। जल्दबाजी के कारण हादसा का हुए शिकार सूचना मिलने पर किशनगंज रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना गलत ट्रेन पर चढ़ने और चलती ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी के कारण हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं हादसे की खबर गांव में फैलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पिता चंदन यादव ने बताया कि मेरा बेटा और उसका एक साथी दोनों गरीब नवाज से जयपुर के लिए जा रहे थे। वहां वह प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करता है, लेकिन आज हमें सूचना मिली कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है।