कांग्रेस का वाराणसी में पदयात्रा पर विवाद:रायबरेली में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, फर्जी मुकदमे की जांच की मांग
रायबरेली में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। यह कार्रवाई वाराणसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में की गई है। 10 जुलाई, 2025 को वाराणसी में जलभराव और खराब सीवर व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली थी। इस दौरान सिगरा थाने में अजय राय समेत 10 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। कांग्रेस का कहना है कि यह मुकदमा फर्जी है। कांवड़ यात्री भी परेशानियों का सामना कर रहे कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर काशी की समस्याओं की ओर ध्यान खींचा है। पार्टी ने बताया कि शहर में जलभराव, खराब सीवर व्यवस्था और जाम की समस्या गंभीर है। सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। कांवड़ यात्री भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएं। राज्यपाल से सिगरा थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने और श्रावण माह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया गया है।
