अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा, 17 महिलाएं पुलिस की हिरासत में, पहचान छुपाकर रह रही थीं
अहमदाबाद के सोला इलाके के विभिन्न हिस्सों में अपनी असली पहचान छिपाकर अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने घरेलू काम या मजदूरों के रूप में काम करके अपना भरण पोषण करने का ...
अहमदाबाद के सोला इलाके के विभिन्न हिस्सों में अपनी असली पहचान छिपाकर अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने घरेलू काम या मजदूरों के रूप में काम करके अपना भरण पोषण करने का दावा किया लेकिन उनके देह व्यापार रैकेट में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Ahmedabad Police Detain 17 Bangladeshi Nationals
In a decisive action, Ahmedabad Sola Police Station has detained 17 Bangladeshi nationals living illegally.
Deportation process has been initiated as per legal procedure.
Strict action continues against illegal infiltration to… pic.twitter.com/bpGhdesyLS — Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) October 30, 2025
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एजेंट की मदद से ये बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार कर यहां आईं और सोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में किराए के मकानों में रहने लगीं। Edited by : Sudhir Sharma



