अरवल में नहर में डूबा किशोर:सुबह नहाने के समय गहरे पानी में चला गया, गोताखोरों और SDRF टीम की तलाश जारी

अरवल के कलेर प्रखंड स्थित सकरी खुर्द पंचायत के मसूदा गांव में मंगलवार सुबह नहर में नहाने के दौरान किशोर पवन कुमार (16) डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसके छोटे भाई को बचा लिया, लेकिन पवन को नहीं बचाया जा सका। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। पवन कुमार अपने पिता विनोद चौधरी के साथ नहर में नहा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई नहाते समय गहरे पानी में चले गए, जिसमें पवन डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया पुलिस थाना प्रभारी चंदन झा और मनु कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कलेर अंचल अधिकारी सर्वेश सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू की। स्थानीय गोताखोरों और SDRF की मदद से पवन की तलाश फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों और SDRF की मदद से पवन की तलाश की जा रही है। स्थानीय पूर्व मुखिया रविंदर यादव और LJP के वरिष्ठ नेता सुनील यादव भी मौके पर मौजूद रहे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Sep 30, 2025 - 19:32
 0
अरवल में नहर में डूबा किशोर:सुबह नहाने के समय गहरे पानी में चला गया, गोताखोरों और SDRF टीम की तलाश जारी
अरवल के कलेर प्रखंड स्थित सकरी खुर्द पंचायत के मसूदा गांव में मंगलवार सुबह नहर में नहाने के दौरान किशोर पवन कुमार (16) डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसके छोटे भाई को बचा लिया, लेकिन पवन को नहीं बचाया जा सका। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। पवन कुमार अपने पिता विनोद चौधरी के साथ नहर में नहा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई नहाते समय गहरे पानी में चले गए, जिसमें पवन डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया पुलिस थाना प्रभारी चंदन झा और मनु कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कलेर अंचल अधिकारी सर्वेश सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू की। स्थानीय गोताखोरों और SDRF की मदद से पवन की तलाश फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों और SDRF की मदद से पवन की तलाश की जा रही है। स्थानीय पूर्व मुखिया रविंदर यादव और LJP के वरिष्ठ नेता सुनील यादव भी मौके पर मौजूद रहे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।