अंबाला में पास्टर कार्यक्रम को लेकर विवाद:विहिप और अग्रवाल समाज पहुंचा थाने; कहा- मित्तल होकर इसाई धर्म का प्रचार
अंबाला शहर में आज मिशन अस्पताल परिसर में पास्टर कंचन मित्तल द्वारा आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अग्रवाल समाज और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस कार्यक्रम पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया है। इससे पहले बुधवार को दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीसी अंबाला से मुलाकात की और कार्यक्रम को रद्द करवाने की मांग की थी। अग्रवाल समाज का नाम बदनाम किया जा रहा समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि पास्टर कंचन मित्तल अपने नाम में “मित्तल” गोत्र का उपयोग कर अग्रवाल समाज के नाम का दुरुपयोग कर रही हैं, जबकि वह ईसाई धर्म का प्रचार करती हैं। वहीं, विहिप के जिलाध्यक्ष दिनेश कान्त जिंदल ने कहा कि यह कार्य न केवल हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की संभावना भी पैदा करता है। प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा कि महाराजा अग्रसेन के गोत्र का प्रयोग धर्मांतरण के उद्देश्य से करना अनुचित और निंदनीय है। बलदेव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई इस मामले में अब विश्व हिंदू परिषद और अग्रवाल समाज ने एसपी कार्यालय से बात करने के बाद बलदेव नगर थाना में भी एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आगरा में पास्टर कंचन मित्तल के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी और मीडिया रिपोर्ट्स भी संलग्न की गई हैं, जिनमें धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हो सकता है विवाद इधर, प्रशासन की ओर से अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक रोक नहीं लगाई गई है, जिससे समाज में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन कार्यक्रम को अनुमति देने के पक्ष में दिख रहा है, हालांकि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान विवाद होने की संभावना जताई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि इस कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया, तो समाजिक और धार्मिक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने प्रशासन से शहर की शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
अंबाला शहर में आज मिशन अस्पताल परिसर में पास्टर कंचन मित्तल द्वारा आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अग्रवाल समाज और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस कार्यक्रम पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया है। इससे पहले बुधवार को दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीसी अंबाला से मुलाकात की और कार्यक्रम को रद्द करवाने की मांग की थी। अग्रवाल समाज का नाम बदनाम किया जा रहा समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि पास्टर कंचन मित्तल अपने नाम में “मित्तल” गोत्र का उपयोग कर अग्रवाल समाज के नाम का दुरुपयोग कर रही हैं, जबकि वह ईसाई धर्म का प्रचार करती हैं। वहीं, विहिप के जिलाध्यक्ष दिनेश कान्त जिंदल ने कहा कि यह कार्य न केवल हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की संभावना भी पैदा करता है। प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा कि महाराजा अग्रसेन के गोत्र का प्रयोग धर्मांतरण के उद्देश्य से करना अनुचित और निंदनीय है। बलदेव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई इस मामले में अब विश्व हिंदू परिषद और अग्रवाल समाज ने एसपी कार्यालय से बात करने के बाद बलदेव नगर थाना में भी एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आगरा में पास्टर कंचन मित्तल के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी और मीडिया रिपोर्ट्स भी संलग्न की गई हैं, जिनमें धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हो सकता है विवाद इधर, प्रशासन की ओर से अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक रोक नहीं लगाई गई है, जिससे समाज में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन कार्यक्रम को अनुमति देने के पक्ष में दिख रहा है, हालांकि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान विवाद होने की संभावना जताई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि इस कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया, तो समाजिक और धार्मिक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने प्रशासन से शहर की शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।